Close

मैंगो ट्रीट: चॉकलेट मैंगो ट्रार्ट (Mango Treat: Chocolate Mango Tart)

  सामग्री 100 ग्राम चॉकलेट थोड़े-से- सिलिकॉन टार्ट मोल्ड (सांचा) स्टफिंग के लिए 1 कप- क्रीम (फेंटी हुई) थोड़े-से आम के टुकड़े विधि ब्रश की मदद से सभी सिलिकॉन ट्रार्ट मोल्ड में पिघली हुई चॉकलेट भरें. इसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. अब इसे सांचे से निकाल लें. इन चॉकलेट कप्स में क्रीम और आम के टुकड़े डालकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखें. एकदम ठंडा होने पर सर्व करें.   यह भी पढ़ें: चना दाल और तिल वाली खिचड़ी (Chana Dal-Til Khichadi)

Share this article