Close

इसलिए राखी सावंत के साथ अपने निकाह की बात कुबूल करने से कतरा रहे थे आदिल दुर्रानी, खुद बताई वजह (That’s Why Adil Durrani Was Not Accepting His Marriage With Rakhi Sawant, He Revealed the Reason)

वैसे तो ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राखी अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से अपने निकाह की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए राखी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पिछले साल आदिल दुर्रानी से पहली मुलाकात के तीन महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी, लेकिन आदिल इस बात से इनकार कर रहे थे. आखिर क्यों आदिल दुर्रानी राखी सावंत के साथ अपने निकाह की बात कुबूल करने से कतरा रहे थे, इसका खुलासा खुद उन्होंने अब जाकर किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें वायरल होने के बाद भी आदिल दुर्रानी अपनी गर्लफ्रेंड राखी सावंत से निकाह की बात से मुकर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस बात को कुबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि वो साथ रह रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने उस वजह का खुलासा भी किया है, जिसके चलते वो शादी की बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं कर रहे थे. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ गुपचुप रचाई शादी, निकाह की तस्वीरें हुई वायरल (Rakhi Sawant gets secretly married to boyfriend Adil Durrani, Pics of actress’s court wedding go viral)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आदिल ने बताया कि उनकी फैमिली के लोग इस शादी के पक्ष में नहीं थे, इसलिए वो अपनी शादी की बात को छुपा रहे थे, लेकिन जब राखी का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने हमारे निकाह के बारे में सार्वजनिक तौर पर खुलासा कर दिया. आदिल ने बताया कि परिवार वाले अब भी खफा हैं, लेकिन वो उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसमें कुछ वक्त लग सकता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आदिल ने कहा कि जहां राखी होती हैं, वहां कंट्रोवर्सी होती ही है. जब उन्होंने शादी को लेकर हो रहे इस विवाद को देखा तो फिर पब्लिक में आकर अपनी शादी की बात को स्वीकार करने का फैसला किया. इस फैसले के बाद आदिल ने भी पब्लिकली इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है कि उन्होंने राखी से निकाह किया है और अब वो अपने घरवालों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि निकाह की तस्वीरें जारी करने के बाद हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रोती-बिलखती नज़र आईं. राखी रोते हुए कह रही थीं कि उन्होंने आदिल से शादी कर ली है, लेकिन उनका पति उन्हें धोखा दे रहा है. राखी ने यह भी दावा किया कि उन्हें अपने पति आदिल के फोन में कई ऐसी चीज़ें मिली हैं, जो यह इशारा कर रही हैं कि आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी की किसी कंटेस्टेंट से चल रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी ने वीडियो में यह भी कहा था कि आदिल इस शादी को मानने से इनकार कर रहा है और अब यह शादी उनके लिए गले की हड्डी बन गई है, जिसे निगला भी नहीं जा सकता और उगला भी नहीं जा सकता है. राखी की मानें तो उनकी ज़िंदगी में एक साथ कई चीज़ें चल रही हैं. एक तो वो अपनी मां के ब्रेन ट्यूमर को लेकर परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आदिल के साथ रिश्ते में चल रही चीज़ें उन्हें प्रभावित कर रही हैं. यह भी पढ़ें: #बिग बॉस-16: शो के होस्ट सलमान खान से मिले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लाडले बेटे ‘गोला’, सुपरस्टार ने गिफ्ट में दिया अपना ट्रेडमार्क ब्रेसलेट और पनवेल वाला फार्म हाउस (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa’s Son ‘Gola’ Meets Host Salman Khan, The Superstar Gifts Him His Trademark Bracelet And Panvel Farmhouse)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, जब राखी ने अपना मैरिज सर्टिफिकेट शेयर किया तो लोग उसे फेक मान रहे थे, लेकिन राखी के वकील ने उनकी शादी की खबर को सही ठहराते हुए मैरिज सर्टिफिकेट को भी ऑरिजनल बताया है. राखी के वकील की मानें तो निकाह पूरी प्रक्रिया के साथ हुई और इसे रजिस्टर्ड भी कराया गया है. आदिल और राखी का बकायदा निकाहनामा बना है और इसे मुंबई म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन में रजिस्टर्ड भी कराया गया है.

Share this article