Close

अचानक तबीयत बिगड़ने पर 4 दिन तक आईसीयू में रहीं ‘नागिन’ फेम महक चहल, जानिए अब कैसी है हालत (Naagin Fame Mahek Chahal Was in ICU Till 4 Days Due to Sudden Health Deterioration, Know About Her Condition)

एकता कपूर के हिट शो 'नागिन 6' फेम महक चहल को लेकर खबर है कि अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें करीब 3-4 दिनों तक अस्पताल के आईसीयू में रहना पड़ा. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर करीब 4 दिनों तक रखा गया. अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी सेहत का हाल फैन्स को बताया है. आइए जानते हैं अब एक्ट्रेस की हालत कैसी है?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस का कहना है कि बीते 2 जनवरी को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते वो गिर पड़ी और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी. उनके सीने में भी दर्द हो रहा था, जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि एक्ट्रेस अब अस्पताल से अपने घर वापस लौट चुकी हैं. यह भी पढ़ें: ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुहानिका धवन की मां पर लगा बेटी से बाल मज़दूरी कराने का आरोप, रुहानिका ने हाल ही में 15 साल की उम्र में ख़रीदा है करोड़ों का घर… (‘Ye Hai Mohabbatein’ Fame Ruhaanika Dhawan’s Mother Accused Of Child Labor, Ruhaanika Has Recently Bought A House Worth Crores At The Age Of 15)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी हेल्थ के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- 'मैं हाल ही में निमोनिया से रिकवर हुई हूं. अब पहले से काफी बेहतर फील कर रही हूं और बेडरेस्ट पर हूं. आप सभी की दुआओं और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ऐसे नाजुक हालात में आप सभी के विचार और प्रार्थनाएं मुझे मिली हैं. बस पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे कुछ वक्त चाहिए, ताकि मैं फैमिली के साथ फ्रेश फील कर सकूं और आप सभी का फिर से मनोरंजन कर सकूं.'

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं 3-4 दिन आईसीयू में थी. मुझे ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर रखा गया था. 2 जनवरी को अचानक जब मैं गिरी तो मुझे ऐसा लगा जैसे सीने में कोई चाकू चुभा रहा है. मैं सांस नहीं ले पा रही थी, मेरे दोनों फेफड़े संक्रमित हो गए थे. हालांकि अब मेरी हालत में काफी सुधार आ चुका है, लेकिन ऑक्सीजन लेवल अब भी ऊपर नीचे हो रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की मानें तो जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो वो बुरी तरह से घबरा गई थीं, क्योंकि उन्हें इससे पहले कभी भी इस तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी. उनकी इस हालत के बारे में सिर्फ उनकी फैमिली के लोगों, चुनिंदा दोस्तों और नागिन के को-स्टार्स को ही जानकारी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें आराम की ज़रूरत थी, इसलिए वो किसी के भी संपर्क में नहीं रहना चाहती थीं या फिर उनके फोन में जो मैसेजेस आ रहे थे उनके जवाब नहीं देना चाहती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

महक की मानें तो कड़ाके की ठंड के बीच उन्हें लगातार दिल्ली जैसी सर्द जगहों की यात्रा करनी पड़ी, जिसके चलते उन्हें इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा. पहले तो एक्ट्रेस को लगा कि उन्हें सामान्य सा सर्दी-जुकाम हुआ है, इसलिए वो सभी उपाय आज़माती रहीं, लेकिन उनकी यह सर्दी-खांसी बेहद गंभीर निकली, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया. करीब 8 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद एक्ट्रेस अब अपने घर लौट चुकी हैं. यह भी पढ़ें: घर के बुरे हालातों के चलते कम उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं रश्मि देसाई, फिर बनीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस (Due to Bad Conditions, Rashami Desai Started Working in Films From an Early Age, Then Became Popular Actress of TV)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि महक चहल टीवी के अलावा फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्हें सलमान खान के साथ 'वांटेड', 'मैं और मिसेज खन्ना' के अलावा 'निर्दोष' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. बात करें छोटे पर्दे की तो एक्ट्रेस 'बिग बॉस 5', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं.

Share this article