लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) की तरह उनका बेटा लक्ष (Laksh Limachiya) यानी गोला भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. गोला अभी 9 महीने का ही है, लेकिन क्यूटनेस के मामले में दूसरे स्टार किड्स को भी कड़ी टक्कर देता है. भारती सिंह अक्सर गोले के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती हैं, जो फैंस को खूब पसंद आता है. भारती सिंह गोला के साथ अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग (Bharti Singh vlog) भी शेयर करती रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाती हैं, जिसे लाखों लोग देखते हैं. और अब भारती सिंह ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें गोला ने पहला वर्ड बोला है जिसके बाद हर्ष और भारती खुशी से पागल हो गए हैं.
भारती ने अपने व्लॉग में पहले बताया कि गोला इतना तेज है कि अपने बाप हर्ष से भी ज़्यादा चिल्लाता है और चिल्ला- चिल्ला कर गोले ने अपना गला खराब कर लिया है. भारती ने ये भी बताया कि जब से गोले ने बोलने की कोशिश शुरू की है, वो उसे पहले वर्ड मां बोलना ही सिखा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारती बार बार गोले से बोल रही हैं कि गोले मम्मी बोल. लेकिन फाइनली गोले के मुंह से पहला वर्ड पापा निकलता है.
भारती ने गोले का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें गोला पापा बोल रहा है. वीडियो में गोला हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहा है. यही वीडियो हर्ष ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हर्ष बेटे के मुंह से पापा सुनकर बेहद खुश हैं, वहीं भारती कहती हैं आज पापा बोला है, कल मां भी बोलेगा.
वहीं भारती ने व्लॉग में एक सीक्रेट भी रिवील किया. उन्होंने बताया कि गोले ने जब बोलना शुरू किया तो सबसे पहले वर्ड उसने ओम बोला था और बेटे के मुंह से ओम सुनकर हर्ष और भारती दोनों ही खुश हो गए थे.
फिलहाल भारती और हर्ष के इस वीडियो और व्लॉग पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर रहे हैं. देवोलीना से लेकर नेहा कक्कड़, जैस्मिन भसीन तक सभी गोले पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस भी ढेरों कमेंट्स करके और हार्ट इमोजी बनाकर गोले और भारती की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.