बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है.सबा ने अपने कलेक्शन में से ऋतिक के साथ वाली शानदार तस्वीरों की सीरीज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, साथ ऋतिक के लिए दिल को छू लेने वाली खूबसूरत लाइनें भी लिखी हैं. एक्सवाइफ सुजैन खान ने भी सोशल मीडिया पर ऋतिक को बर्थडे विश किया है.
बॉलीवुड को 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'धूम 2' जैसी शानदार फ़िल्में देने वाले ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के बर्थडे के अवसर पर उनके सेलेब्स फ्रेंड्स, कलीग्स और उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दे रहे हैं. गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया.
सबा आज़ाद ने अपने सुपर क्यूट एलबम में से ऋतिक रोशन की एडोरेबल फोटोज़ की सीरीज़ बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस सीरीज़ में ऋतिक और सबा एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर की गई सीरीज़ में ऋतिक कभी ज़मीन पर लेते हुए दिख रहे हैं तो गर्लफ्रेंड के साथ मुस्कुराते और पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.
इन एडोरेबल फोटोज़ के साथ सबा ने ऋतिक की कंपनी को एन्जॉय करते हुए दिल को छू लेने वाला प्यारा-सा नोट भी लिखा है. इस नोट में सबा ने अपने मन की बात ऋतिक को कह दी है. ऋतिक के लिए सबा का ये पोस्ट तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
’शेयर की गई तस्वीरों के साथ सबा ने चंद खूबसूरत लाइनों का कैप्शन लिखा है,जिसमें सबा ने दिल खोलकर ऋतिक की तारीफ की है.
दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की एक्सवाइफ सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन के लिए प्यारा बर्थडे मैसेज लिखा है. इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हैप्पीएस्ट हैप्पी बर्थडे रे... आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट और स्ट्रॉन्गेस्ट पार्ट अभी भी इंतज़ार कर रहा है.. गॉड ब्लेस यू... भगवान आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद दें #10thjan2023."