Close

‘पहली बार इंडिया आने पर किडनैप हुई, तीन दिन तक बिना खाना-पानी के कमरे में रखा गया’ स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट हिबा ने सुनाई ज़िंदगी की सनसनीखेज कहानी (I was kidnapped and locked in a room without food, water for 3 days- Splitsvilla X4 contestant Hiba Trabelssi makes shocking revelation about her life)

लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' (Splitsvilla 14) की कंटेस्टेंट हिबा त्रबेल्सी (Hiba Trabelssi) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हिबा इस डेटिंग रियलिटी शो में अपने लिए परफेक्ट मैच की तलाश में आई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं और उस बुरे दौर के बारे में भी बताया जब उन्हें किडनैप कर लिया गया था.

हिबा मॉडल होने के साथ ही एक्टिंग भी करती हैं. उन्होंने एक फिल्म में कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम किया था. एक तेलुगू फिल्म के गाने में भी हिबा नज़र आ चुकी हैं. अब 'स्प्लिट्सविला 14' के साथ उन्होंने टेलीविज़न पर कदम रखा है. हालांकि यहां तक पहुंचने का हिबा का सफर काफी मुश्किल रहा, जिसका खुलासा उन्होंने खुद हाल ही में एक इंटरव्यू में किया.

अपने सफर पर बात करते हुए हिबा ने कहा, 'मैं जब पहली बार भारत में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत के लिए आई थी तो मेरे साथ बहुत बड़ा स्कैम हो गया था. मैंने जिस इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने मेरा भरोसा तोड़ा था. मेरे लिए वो ब्रेकडाउन मोमेंट था." हिबा ने आगे बताया, "वो बहुत ही टॉर्चर वाला टाइम था. मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया. मुझे किडनैप किया गया और एक कमरे में बिना खाना और पानी दिए तीन दिन तक बंद रखा गया. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं उस बुरे सपने से निकल आई. इस वाकये के बाद मैं बेहद डर गई थी. लेकिन उसने मुझे स्ट्रेंथ और हिम्मत दी, जिसके बल पर मैं आगे बढ़ पाई. अब 'स्प्लिट्सविला 14' में आकर मैं खुश हूं."

इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात करते हुए हिबा ने कहा, "इंडस्ट्री में बिना कनेक्शन और गॉडफादर के काम पाना बेहद मुश्किल था. लेकिन मैं एक-एक कदम के साथ आगे बढ़ रही हूं मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी और मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाऊंगी."

बता दें कि, शो में हिबा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है.

Share this article