टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो रियल लाइफ में अपनी हॉटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ से फैन्स को मदहोश करती रहती हैं. बेशक रश्मि आज किसी पहचान को मोहताज नहीं है, लेकिन करियर में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ना उनके लिए इतना आसान भी नहीं था. तकलीफों में बचपन गुज़ारने वाली रश्मि ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि घर के बुरे हालातों के चलते रश्मि को बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना पड़ा था, फिर फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर घर-घर में मशहूर हुईं. आइए जानते हैं उनका दिलचस्र सफर...
अपने बिंदास अंदाज़ के लिए फैन्स के बीच मशहूर 36 वर्षीय रश्मि देसाई का जन्म असम में हुआ था. उनका असली नाम शिवानी देसाई है, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में वो रश्मि देसाई के नाम से जानी जाती हैं. महज 16 साल की उम्र में ही रश्मि ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था और फिल्मों में काम करने लगीं. यह भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन होते हुए भी बेहद सिंपल हैं रुपाली गांगुली, सादगी भरा जीवन जीना है पसंद (Despite Being Mistress of Crores, Rupali Ganguly is Very Simple, Likes to Live a Simple Life)
दरअसल, रश्मि ने ऐसे दिन भी देखे हैं, जब घर में खाने के लिए कुछ नहीं होता था. ऐसे में अपने घर की माली हालत को देखते हुए रश्मि ने कम उम्र में काम करने का फैसला किया. असम में जन्मी रश्मि की परवरिश मुंबई में हुई है और उनकी स्कूली पढ़ाई भी मुंबई से ही हुई है. बताया जाता है कि रश्मि ने मुंबई के नारसी मॉजी कॉलेज से टूर एंड ट्रैवल में डिप्लोमा किया है.
एक समय ऐसा था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रश्मि देसाई काफी पॉपुलर हुआ करती थीं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है. भोजपुरी फिल्मों में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे का रुख किया. साल 2006 में रश्मि ने टीवी सीरियल 'रावण' से डेब्यू किया था.
अपने डेब्यू सीरियल के बाद रश्मि देसाई कई शोज़ में नज़र आईं, लेकिन कलर्स के शो 'उतरन' में तपस्या का किरदार निभाकर उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद एक्ट्रेस को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'दिल से दिल तक' में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' और 'नागिन' जैसे शोज़ में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: ‘भाबी जी घर पर है’ की गोरी मैम सौम्या टंडन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज़ देख क्रेज़ी हुए फैंस, कहा- फायर लग रही हो (Ghar par Hai!’ fame Saumya Tandon flaunts her BOLD avatar in sexy black attire, Fans go crazy, Calls her Fire)
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने बताया था कि उनका बचपन काफी मुश्किल दौर से गुज़रा है. उनकी मां ने बतौर सिंगल पैरेंट उनकी परवरिश की है और बचपन में उनके घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें कम उम्र से ही काम करना पड़ा. हालांकि अपनी मेहनत और लगन के दम पर रश्मि ने न सिर्फ नाम और शोहरत हासिल की है, बल्कि आज उन्हें टीवी इंडस्ट्री की सबसे कामयाब और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है.