Close

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ खान परिवार, स्विट्जरलैंड से नए साल का जश्न मनाकर वापस लौटीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan Spot With Their Sons At The Airport)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान, दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्विट्जरलैंड से नए साल का जश्न मनाकर आप लौट आई है.  हाल ही कपल को मुंबई एयरपोर्ट पे स्पॉट किया गया. पैपराजी के अनुरोध पर कपल ने एयरपोर्ट पर क्लिक भी कराए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पति और बच्चों के साथ न्यू ईयर का ग्रैंड सेलिब्रेशन करने के लिए स्विट्ज़रलैंड के गस्ताद गई थी.

स्विट्ज़रलैंड का गस्ताद वेकेशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का फेवरेट डेस्टिनेशन है. गस्ताद में वेकेशन बिताने के बाद अब एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के बाद वापस मुंबई लौट आई हैं.

वेकेशन से वापस लौटी करीना कपूर खान जब एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो अपने पति सैफ अली खान के साथ बात करती हुई दिखाई.

शेयर की गई तस्वीरें में तैमूर भी मस्ती के अंदाज़ में दिखे.

नन्हा जेज़ अपनी नैनी की गोद में नज़र आया. ऐसा लग रहा था जैसे कैमरे के देखकर जेह कुछ हैरान सा हो रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में पूरा खान परिवार ब्लू एंड वाइट कलर के आउटफिट्स में नज़र आ रहा है.

करीना वाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और ब्लू कलर का स्वेटर पहने हुए दिखी. एक्ट्रेस ने पोनी टेल बनाया हुआ था. अपने लुक को करीना ने सनग्लास से कम्पलीट किया.

सैफ अली खान वाइट कुरता, ब्लू जीन्स और ब्राउन कलर के शू पहने हुए बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं तैमूर भी ब्लू और वाइट कॉम्बिनेशन में बहुत क्यूट लग रहे थे.

लम्बे वेकेशन के बाद वापस लौटी खान फैमिली इस दौरान बहुत फ्रेश लग रही थी. कपल की तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि परिवार ने बहुत एन्जॉय किया है.

Share this article