Close

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं अक्षय कुमार, जिनसे चमकी दूसरे सितारों की किस्मत (Akshay Kumar Has Turned Down These Blockbuster Films, Which Brightened The Fortunes Of Other Stars)

टीवी स्टार्स हो या फिर बॉलीवुड स्टार्स, सीरियलों और फिल्मों को साइन करने से पहले वो स्क्रिप्ट को अच्छे से सुनते व समझतें हैं और फिर उसे करने के लिए हां बोलते हैं. लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसा होता है कि वो फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो जाती है. तो वहीं कई बार अच्छे फिल्मों के ऑफर को भी को वो ठुकरा देते हैं, क्योंकि उन्हें कई बार या तो फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगती या फिर फिल्म में अपना किरदार नहीं पसंद आता है तो वो फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं. लेकिन वही फिल्म जब बनकर तैयार होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है. वैसे तो इस तरह की गलती लगभग सभी एक्टर और एक्ट्रेस कर जाते हैं और बाद में पछताते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की, जिनके रिजेक्ट की हुई फिल्मों को करने से दूसरे स्टार्स की किस्मत चमक गई. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रेस - डायरेक्टर अब्बास मस्तान की सुपहिट फिल्म 'रेस' तो आपको याद ही होगी. साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था. तो वहीं कटरीना कैफ और बिपाशा बसु ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए भी पहले अक्षय कुमार को ही ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

भाग मिल्खा भाग - मिल्खा सिंह की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फरहान से पहले अक्षय कुमार को इस फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. ये फिल्म भी साल 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. साथ ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बाजीगर - शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'बाजीगर' की सक्सेस से तो हर कोई वाकिफ है. इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. लेकिन आपको शायद ही इस बात की जानकारी होगी कि इस फिल्म का ऑफर सबसे पहले सलमान खान को मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. सलमान खान के बाद अक्षय कुमार को फिल्म 'बाजीगर' का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने भी इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद शाहरुख खान को ये फिल्म मिल गई. फिल्म में किंग खान की एक्टिंग को हर किसी ने काफी ज्यादा पसंद किया था. 1993 में आइ इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

द रॉक - न सिर्फ बॉलीवुड की फिल्में, ब्लकि हॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर को भी अक्षय कुमार रिजेक्ट कर चुके हैं, उन्हीं में से एक थी द रॉक, जिसे खिलाड़ी कुमार ने करने से मना कर दिया था, क्योंकि फिल्म में अक्षय को अपना किरदार दमदार नहीं लगा था.

Share this article