Close

48 की उम्र में ऋतिक रोशन ने टी शर्ट उठाकर फ्लॉन्ट किए अपने टोंड एब्स, एक्टर की फिटनेस और सॉलिड बॉडी देख फैंस हुए हैरान, बोले- सर्दी में गर्मी का एहसास! (Alright. Let’s go. 2023… Writes Hrithik Roshan As He Shows Off His Toned Abs And ‘Fighter’ Fit Body)

बात जब स्टार्स की फिटनेस (fitness) की आती है तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का ज़िक्र कैसे न हो भला. बेहतरीन एक्टर, बेस्ट डान्सर और सुपर फिट बॉडी ऋतिक की पहचान है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें (latest pictures) पोस्ट कर इंटरनेट पर आग लगा दी है.

इन पिक्चर्स में एक्टर अपनी फिट बॉडी फ़्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों में ऋतिक एकदम फ़िट लग रहे हैं. ये पिक्चर्स एक्टर ने वर्क आउट के दौरान क्लिक की हैं, क्योंकि वो जिम में खड़े दिख रहे हैं और उनके टोंड सॉलिड एब्स भी साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

ऋतिक की ये पिक्चर्स पलक झपकते ही वायरल हो गई. ऋतिक इन फ़ोटोज़ में अपनी टी शर्ट उठाकर अपने टोंड एब्स दिखा रहे हैं और कैप्शन में लिखा है- ऑलराइट… लेट्स गो… यानी सब ठीक है, चलो चलते हैं 2023. सेलेब्स भी इन पिक्चर्स पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और फैंस भी इनको काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

48 की उम्र में एक्टर की ऐसी फ़िटनेस देख सभी हैरान हैं. कोई उनको ग्रीक गॉड कह रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है- सर्दी में भी गर्मी का एहसास! एक यूज़र ने लिखा- 27 से एक दिन ज़्यादा नहीं लगते, वहीं अन्य ने लिखा- उम्र घटती जा रही है.

बात वर्कफ़्रंट की करें तो पिछले साल उनकी एक ही फ़िल्म आई विक्रम वेधा जो फ़्लॉप रही. इसमें उनके साथ सैफ़ अली खान भी थे. ऋतिक की अपकमिंग फ़िल्म है फ़ाइटर लेकिन वहीं फैंस उनकी कृष 4 का भी इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article