Close

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ग्रे कलर के आउटफिट में नज़र आईं रकुल प्रीत सिंह, ग्लैमरस आउटफिट में फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल (Rakul Preet Singh’s Grey Ensemble For New Year Celebrations Is Winning Hearts, See Photos)

बॉलीवुड स्टार्स नए साल 2023 का जश्न मनाने में डूबे हुए है, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने नए साल का स्वागत जमकर किया. एक्ट्रेस ने अपने नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. ग्रे कलर के आउटफिट में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सही मायनों में फैशनिस्टा है. समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फैशन डायरी से स्निपेट्स के साथ अपने चाहने वालों को फैशन गोल देती रहती हैं कि कैसे कैज़ुअल आउटफिट के साथ स्टाइल को मिलाकर उन्हें एथनिक लुक दिया जा सकता है.

फैशनिस्टा रकुलप्रीत सिंह का इंस्टाग्राम फैशन इनफार्मेशन से भरा हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की लेटेस्ट तस्वीरें हैं, साथ अपने चाहने वालों को नए साल की बधाई भी दी है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में रकुल का स्टाइल और फैशन सेंस देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ग्रे कलर की स्टनिंग वेलवेट ड्रेस में पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में रकुल प्रीत का लुक बेहद गॉर्जियस और हॉट लग रहा है.

इन तस्वीरों में रकुल ने ग्रे कलर का सेक्विन टैंक टॉप पहना हुआ है. इस खूबसूरत और कंफी वेलवेट ग्रे टैंक टॉप को एक्ट्रेस ने ग्रे कलर के प्लाज़ो के साथ टीम अप किया है, इस गॉर्जियस ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह के कर्व्स साफ़ नज़र आ रहे हैं.

इन स्टनिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- '2023 के सक्सेस मंत्र… हमेशा अपने अंदर के बच्चे को ज़िंदा रखें… स्माइल करें… मुस्कुराएं... इमेजिन… क्रिएट… आगे बढ़ें और खुलकर जिएं… आप सभी लोगों को नया साल मुबारक हो."

रकुल प्रीत ने अपने लुक को फ्लॉवर नेकलेस और सिल्वर नेक चोकर से एक्सेसराइज़ किया। बालों का टॉप नॉट बन बनाया है. आउटफिट के साथ अपने लुक एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक से कम्पलीट किया है. न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारे वाले आईलैशेज, ड्रॉ आईब्रोज, कंटूर्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक के शेड ने रकुल प्रीत के न्यू ईयर पार्टी लुक में चार चांद लगा दिए.

सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ये लेटेस्ट वायरल हो रही है और फैंस दिल खोल कर अपना प्यार इन फोटो पर बरसा रहे हैं.

Share this article