Close

Happy New Year 2023: नए साल पर बिपाशा बसु ने बेटी देवी संग शेयर की क्यूट तस्वीरें और वीडियो, खास अंदाज़ में फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं (Bipasha Shares pics and videos on new year, wishes fans Happy new year with special note)

पूरी दुनिया आज नए साल का जश्न मना रही है और 2023 को वेलकम (Welcome 2023) करते हुए एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रही है. पूरा बॉलीवुड भी नए साल के जश्न में डूबा हुआ है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें व वीडियोज शेयर करके फैंस को नया साल विश (bollywood wishes happy new year) कर रहे हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने भी बेटी देवी के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए खास अंदाज़ में फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इसी साल शादी के 6 साल बाद नवंबर में अपनी बेटी देवी को वेलकम किया है. इसलिए साल 2022 उनके लिए बेहद स्पेशल रहा. अब उन्होंने बेटी देवी (Devi) के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और फैंस के लिए खास न्यू ईयर मैसेज शेयर किया है.

वीडियो में उन्होंने देवी को गोद में ले रखा है और करण सिंह ग्रोवर साथ में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में वो कह रही हैं कि "2022 एक मैजिकल साल था, क्योंकि इस साल ने मुझे अपने जीवन का सबसे सुंदर गिफ्ट दिया, हमारी बेटी और खुशी का खजाना 'देवी'." इसके बाद उन्होंने फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' विश किया है.

इस वीडियो के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा है, "आइए 2023 की शुरुआत इस यकीन के साथ करें कि बदलाव हर समय संभव है. यकीन करना शुरू करें … इसे देखने के खास."

इसके अलावा बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण सिंह ग्रोवर के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है, इसमें भी उनके साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है. हालांकि इस बार भी उन्होंने देवी का चेहरा रिवील नहीं किया है और उनके चेहरे को इमोजी से कवर कर रखा है. इस सेल्फी में तीनों बेहद क्यूट लग रहे हैं.

बता दें कि शादी के करीब 6 साल बाद बिपाशा और करण ने नवंबर 2022 को अपनी बेटी देवी का स्वागत किया था. 12 दिसंबर 2022 को देवी एक महीने की हो गई थीं और देवी के पहले मंथ अनिवर्सरी पर करण और बिपाशा ने बहुत ही प्यारे तरीके से सेलिब्रेट किया था और एक खास केक कट किया था.

Share this article