Link Copied
तूफ़ान की बेटी कंगना बनीं हंटरवाली! (Kangana Ranauts Hunter Look At ‘Rangoon’ screening)
कंगना रणावत बनी हंटरवाली! जी हां, हंटर लेकर ब्लैक हैट में जब कंगना पहुंची रंगून की स्क्रीनिंग पर, तो मीडिया के कैमरे उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब हो गए. कंगना यूं भी हमेशा कुछ डिफरेंट करने में यक़ीन रखती हैं. फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए कंगना पहुंची रेट्रो लुक में. रंगून के लुक में कंगना ने एंट्री ली स्क्रीनिंग पर.
शाहिद कपूर पहुंचे वाइफ मीरा के साथ.
इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे फिल्म देखने.