Close

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इन जगहों पर गए हैं आपके फेवरेट स्टार्स (Your favorite stars have gone to these places to celebrate New Year)

आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में न्यू सेलिब्रेशन को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड एक्टर ने किस जगह को चुना है नए साल के जश्न के लिए.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान - करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए स्विटजरलैंड गए हुए हैं. इस स्टार कपल ने क्रिसमस पार्टी भी इंडिया से बाहर ही सेलिब्रेट किया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन - बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्रांस को चुना है. इस बार वो फ्रांस में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रितिक रौशन - बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुपरस्टार रितिक रौशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने दोनों बच्चों के साथ फ्रांस गए हुए हैं. वो भी फ्रांस में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.

ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, मां बनने के बाद इस तर खुद को फिट किया इन अभिनेत्रियों ने (From Alia To Aishwarya, This Is How These Actresses Kept Themselves Fit After Becoming A Mother)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

मौनी रॉय - अपने पति सूरज नांबियार के साथ मौनी रॉय दुबई गई हुई हैं. मौनी ने दुबई में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान किया है. कुछ दिनों पहले मौनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सारा अली खान - सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लंदन को चुना है. इस बार लंदन में ही सारा अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर के मौके पर धमाल मचाने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ - बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को चुना है. ऐसा लगता है मानो राज्स्थान इस कपल के दिल के काफी करीब है. तभी तो दोनों ने शादी भी राजस्थान से ही की थी.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र के अलिबाग को चुना है. आउट ऑफ इंडिया तो ये लोग जाते ही रहते हैं, लेकिन इस बार नए साल का जश्न इंडिया में रहकर ही मनाने का प्लान दीपवीर ने किया है.

Share this article