Close

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस से लेकर कैटरीना कैफ-विक्की कौशल तक, राजस्थान के शाही महलों में इन सितारों ने की शादी (From Priyanka Chopra-Nick Jonas to Katrina Kaif-Vicky Kaushal, These Stars got Married in Royal Palaces of Rajasthan)

बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो-हीरोइन की ग्रैंड शादियां तो आपने देखी ही होगी, लेकिन कई कपल्स रियल लाइफ में जब दूल्हा-दुल्हन बने तो उनकी शाही शादी की हर तरफ चर्चा हुई. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कपल्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए राजस्थान के ऐतिहासिक और शाही किलों को अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना. पिछले साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के एक शाही पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी और अब खबर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी जैसलमेर के पैलेस में सात फेरे लेंगे. आइए जानते हैं उनसे पहले कौन-कौन से सितारे राजस्थान के शाही महलों में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी में इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे, लेकिन कपल ने आखिर तक मीडिया से अपनी शादी की हर डिटेल्स को छुपाकर रखने की पूरी कोशिश की. यह भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी पति निक जोनस की शादी का चार साल हो चुके है. हॉलीवुड स्टार निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल ने इस पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाज के हिसाब से शादी की थी.

नील नितिन मुकेश-रुकमणि सहाय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए राजस्थान को ही अपने वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना था. कपल ने साल 2007 में उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.

श्रिया सरन-आंद्रेई कोसचीव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'दृश्यम' की एक्ट्रेस और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन वाइफ श्रिया सरन ने भी अपने रशियन बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने के लिए राजस्थान के पैलेस को चुना था. कपल ने 12 मार्च 2018 में उदयपुर के देयोगढ़ महल में शादी अंदाज़ में शादी रचाई थी. यह भी पढ़ें: कटरीना की वजह से विकी को शादी में नहीं देने पड़े थे जूता छुपाई के पैसे, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Because Of Katrina, Vicky Did Not Have To Pay Money To Hide Shoes In Marriage, The Actor Told An Interesting Story)

रवीना टंडन-अनिल थडानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन और उनके पति अनिल थडानी ने साल 2004 में राजस्थान के उदयपुर स्थित शिव निवास पैलेस में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. आपको बता दें कि रवीना के पति अनिल थडानी बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं.

Share this article