बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निज़ी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर की जाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बीते दिन ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एक बार फिर उर्वशी एकाएक सुर्खियों में आ गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेटर की अच्छी सेहत और सलामती के लिए दुआ की है. वैसे एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा कई और ज़रियों से मोटी कमाई करती हैं. अब जब एक बार फिर से उर्वशी रौतेला सुर्खियों में हैं तो आइए जानते हैं उनके इनकम सोर्स और नेटवर्थ के बारे में…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि उर्वशी रौतेला करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी कुल प्रॉपर्टी की बात की जाए तो वो 30 मिलियन डॉलर यानी 238 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की है. आपको जानकर हैरानी होगी की उर्वशी की हर महीने की इनकम 45 लाख रुपए से भी ज्यादा है. यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के भीषण कार हादसे के बाद उर्वशी रौतेला ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- प्रार्थना… प्यार! लोग बोले- इतना मेकअप करके कौन प्रार्थना करता है, जवानी में सठिया गई भाभीजी… हॉस्पिटल जाओ भाई के लिए फ़्रूट्स लेकर! (Praying… #Love… Says Urvashi Rautela As She Shares Cryptic Post After Rishabh Pant’s Car Accident)
हर महीनें लाखों की कमाई करने वाली उर्वशी रौतेला के पास आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई महंगी और लग्ज़री गाड़ियों की मालकिन हैं. उर्वशी को लग्ज़री लाइफ जीना पसंद है और यह सब उनकी लाइफस्टाइल में साफ झलकता है.
अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं के चलते उर्वशी ने 15 साल की उम्र में ही ब्यूटी पेजेंट अपने नाम कर लिया था. उसके बाद भी एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उर्वशी 'मिस इंडिया', 'इंडियन प्रिंसेस', 'मिस टूरिज्म' जैसे कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस के इनकम सोर्स की बात करें तो वो फिल्मों के ज़रिए अच्छी कमाई तो करती ही हैं, लेकिन उसके अलावा वो एल्बम्स, विज्ञापन, वेब सीरीज़ और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी तगड़ी कमाई करती हैं. बताया जाता है कि एक म्यूज़िक वीडियो के लिए उर्वशी करीब 35-40 लाख रुपए की फीस लेती हैं, जबकि एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस 3 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेती हैं.
आलीशान घर में रहने वाली उर्वशी के पास अपना पर्सनल होम जिम भी है, जिसमें लॉन्ज एरिया और सिनेमा हॉल भी मौजूद है. उर्वशी के आलीशान घर की कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है, जबकि उनके पास मौजूद कारों की कीमत 7 करोड़ के आसपास हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, फरारी 458 स्पाइडर जैसी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. यह भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, मां बनने के बाद इस तर खुद को फिट किया इन अभिनेत्रियों ने (From Alia To Aishwarya, This Is How These Actresses Kept Themselves Fit After Becoming A Mother)
गौरतलब है कि उर्वशी को सोशल मीडिया क्वीन भी माना जाता है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उर्वशी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने ग्लैमरस फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को फैन्स काफी पसंद करते हैं.