टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में तुनिशा का एक्स बॉयफ्रेंड और को एक्टर पुलिस कस्टडी में है. तुनिशा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) पहले ही शीजान (Sheejan Khan) पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसे धोखा देने का आरोप लगा चुकी हैं. और अब उन्होंने शीजान पर और भी कई सीरियस आरोप लगाए हैं और कहा है कि शीजान की फैमिली तुनिशा पर इस्लाम कबूलने के लिए भी दबाव डालती थी.
मीडिया से बात करते हुए तुनिशा की मां ने कई सनसनीखेज आरोप (Tunisha Sharma’s mother makes a shocking statement) लगाया है. तुनिशा की मां ने कहा, 'शीजान और उसका परिवार तुनिशा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था. शीजान तुनिशा को मुस्लिम रीतिरिवाज सिखा रहा था. जिसकी वजह से तुनिशा शीजान की मां को अम्मी और बहन को अप्पी बोलने लगी थी. शीजान की मां और बहन तुनिशा को दरगाह लेकर जाती थी. मेरी बेटी को उन लोगों ने पूरी तरह से काबू में कर लिया था, जिससे मेरी बेटी बदल गई थी. वह शीजान से मिलने के बाद हिजाब पहनने लगी थी. उससे उर्दू सीखने थी. "
वनिता शर्मा ने शीजान पर आरोप लगाते हुए कहा, "वो मेरी बेटी से महंगे-महंगे गिफ्ट मांगता था. शीजान ने अपने लिए तुनिषा का खूब इस्तेमाल किया. तुनिषा भोली थी और शीजान की हर मांग पूरी करती थी. शीजान उसका भरपूर फायदा उठाता था." वनीता शर्मा ने बताया कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ भी मारा था. "तुनिशा को पहले से पता था कि शीजान का दूसरी लड़कियों से भी चक्कर है. शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़ लिए थे. इसी वजह से दोनों में झगड़ा हुआ था और दोनों का ब्रेकअप हो गया था."
तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था और ये बात खुद तुनिशा ने उसे बताई थी. उसने तुनिशा को धोखा दिया, जिसके बाद वो स्ट्रेस में थी. वनीता शर्मा ने कहा कि जब तक शीजान को सज़ा नहीं मिल जाती, तब तक मैं चुप नहीं बैठूंगी. उसने मेरी बेटी के साथ चीटिंग की, मैं उसे छोड़नेवाली नहीं हूँ.