Close

धीरज धूपर से लेकर नकुल मेहता तक, इन टीवी सेलेब्स ने अचानक शो को अलविदा कहकर तोड़ा फैन्स का दिल (From Dheeraj Dhoopar to Nakuul Mehta, These TV Celebs Suddenly Left the Running Show)

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर की भूमिका में नज़र आ रहे एक्टर नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया, ऐसे में अचानक उनके शो छोड़ने से फैन्स को बड़ा झटका लगा है. हालांकि नकुल मेहता पहले ऐसे एक्टर नहीं है, जिन्होंने रनिंग शो को बीच में अलविदा कह दिया. उनसे पहले भी कई सितारों ने चलते शो को बीच में अलविदा कह दिया, जिससे उनके फैन्स का दिल टूट गया. आइए एक नज़र डालते हैं उन सितारों पर…

नकुल मेहता

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के जाने माने एक्टर नकुल मेहता ने 3 से 4 सीरियल्स में काम किया है. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से पहले उन्हें 'इश्कबाज' सीरियल में देखा गया था. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि शो के साथ उनका सफर शानदार रहा. उन्होंने बताया कि शो की कहानी बदल रही है और उन्हें लगता है कि आगे जाकर इसमें कुछ भी नया करने जैसा उनके पास नहीं है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता…’ के अय्यर भाई 42 साल की उम्र में रचाने जा रहे हैं शादी, ख़ूबसूरती में बबीता जी से भी सुंदर हैं अय्यर की होनेवाली लाइफ पार्टनर (Iyer Bhai From Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Is About To Tie The Knot At The Age Of 42, Iyer’s Future Wife Is More Beautiful Than Babita ji!)

धीरज धूपर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में पिछले कई साल से धीरज धूपर लीड रोल में नज़र आ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने अचानक ही इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया. एक्टर ने चलते शो को बीच में अलविदा कहकर अपने लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया था.

पारस कलनावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के हिट शो 'अनुपमा' में पारस कलनावत का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था, लेकिन कहा जाता है कि इस शो में काम करते समय उन्हें 'झलक दिखला जा 10' का ऑफिर मिला, जिसे स्वीकार करते हुए एक्टर ने 'अनुपमा' शो को बीच में ही अलविदा कह दिया. उनके शो छोड़ने से फैन्स काफी दुखी हुए थे.

हिना खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी का हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना खान घर-घर में खूब पॉपुलर हुई थीं, लेकिन उन्होंने अचानक ही इस शो को अलविदा कह दिया. हिना के शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने किसी को भी अक्षरा का किरदार नहीं दिया और उनके जाने के साथ ही उनके किरदार को भी शो में खत्म कर दिया.

दिशा वकानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फैन्स को हंसाने और गुदगुदाने वाला सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' घर-घर में पॉपुलर है. इस शो के मेकर्स को उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा था, जब साल 2017 में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया था. शो छोड़ने के बाद से दिशा अब तक शो में लौटी नहीं हैं, जबकि फैन्स को अब भी उनकी वापसी का इंतज़ार है.

पारस प्रियदर्शनी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नील का किरदार निभाने वाले पारस प्रियदर्शनी ने जब अचानक से शो छोड़ दिया तो उनके फैन्स को तगड़ा झटका लगा था. खबरों की मानें तो वो फिलहाल ऑनस्क्रीन डैड का किरदार नहीं निभाना चाहते थे.

राज अनादकट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले राज आनदकट ने भी अचानक शो को अलविदा कहकर अपने फैन्स को निराश कर दिया था. शो छोड़ने का फैसला करने के बाद खुद एक्टर ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की थी, लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की वजह का खुलासा नहीं किया था. यह भी पढ़ें: निया शर्मा से लेकर साक्षी तंवर तक, सांवले रंग के बावजूद टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं ये अभिनेत्रियां (From Nia Sharma to Sakshi Tanwar, These Actresses Became Very Popular on TV Despite Their Dark Complexion)

शैलेश लोढ़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने चलते शो को अचानक से अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेश लोढ़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा एक और सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन मेकर्स को यह रास नहीं आया, लिहाज़ा एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया.

Share this article