Close

छोटी सी उम्र में कंगना रनौत के पापा ने कह दिया था कि दफा हो जाओ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (At A Young Age, Kangana Ranaut’s Father Told Her To Get Lost, You Will Be Shocked To Know The Reason)

बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में जिस तरह से शानदार एक्टिंग किया है वो यादगार रहने वालों में से है. काफी स्ट्रगल के बाद कंगना ने इंडस्ट्री में अपने लिए जो जगह बनाई है वो काबिले तारीफ है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंगना जब स्कूल में पढ़ाई करती थीं, तो एक दिन उनके पापा ने उनकी एक गलती पर उन्हें जोरदार चांचा मारते हुए कहा था कि यहां से दफा हो जाओ. इसके बाद कंगना की पूरी जिंदगी बदल गई थी. इस बात का खुलासा खुद कंगना रनौत ने किया है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कंगना फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बातें करती रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने उन दिनों के बारे में बात किया है जब वो स्कूल में पढ़ती थीं और एक बार उन्होंने अपना स्कूल छोड़ दिया था. जब कंगना के पिता को उनके स्कूल छोड़ने की बात पता चली तो उन्होंने उनसे कहा कि, "दफा हो जाओ." पिता की इस बात ने ही कंगना को फिल्मों में अपना करियर बनाने की प्रेरणा दी थी.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए लिखा प्यारा मैसेज, बर्थडे पार्टी में नहीं हो पाई थीं शामिल (Katrina Kaif Wrote A Lovely Message For Salman Khan On Social Media, Could Not Attend The Birthday Party)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस बात को कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिये फैंस के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस ने लंबा चोड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें वो कहती हैं, "इंस्टाग्राम पर मैंने देखा है कि बहुत से लोग अपने बचपन के बारे में रोते हैं और अपनी ज्यादातर असफलताओं के लिए माता-पिता को दोष देते हैं. मैं इस बारे में बहुत अलग महसूस करती हूं. माता-पिता हमें दुनियां में लाकर बहुत बड़ा उपकार करते हैं. बच्चों पर अपना समय, भावनाएं, ऊर्जा और कमाई समर्पित करना पूरी तरह से निस्वार्थ काम होता है. वे अपनी शारीरिक, वित्तीय, भावनात्मक क्षमता में जो कुछ भी कर सकते हैं, उसकी सराहना की जानी चाहिए. हर कोई अलग है."

ये भी पढ़ें: जब संजय ने अपनी मां से कहा था कि करिश्मा को थप्पड़ मारो, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Sanjay Told His Mother To Slap Karishma, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पोस्ट में लिखा है, "माता-पिता कभी हमें चाटा या चूमते नहीं हैं. कभी हमारी सुंदरता या दिमाग के लिए विस्मय को व्यक्त नहीं किया. अगर किसी ने मेरे लुक की तारीफ की तो वे साफ तौर पर असहज दिखे और इसे तुरंत खारिज कर दिया. उन्होंने मुझे दुनिया में कुछ बनने के लिए प्रोत्साहित किया और कभी भी आईने के सामने समय बर्बाद नहीं किया." अपने माता-पिता की तुलना कंगना ने सर्दियों के सूरज से की है.

ये भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट पर मीरा राजपूत को रोक लिया सिक्योरिटी वालों ने, बैग से निकली ऐसी चीज कि जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Mira Rajput Was Stopped By The Security At The Airport, Such A Thing Came Out Of The Bag That You Will Laugh)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

यही नहीं वो आगे लिखती हैं कि, "अगर हमने दुर्व्यवहार किया तो उन्होंने हमें एक जोरदार थप्पड़ मारा और कोई भी अनुशसासन से ऊपर नहीं था. पापा ने अपने बिजनेस से पैसा निकाला और चंडीगढ़ के सर्वश्रेष्ठ संस्थान में मेरी पढ़ाई का खर्चा उठाया और जब मैंने स्कूल छोड़ दिया, तो उन्होंने बस कहा कि दफा हो जाओ और मैंने वो किया. भगवान का शुक्र है कि उन्होंने वो जादुई शब्द कहे, दफा हो जाओ. मेरे माता-पिता ने मेरे लिए जो कुछ भी किया उसके लिए मैं आभारी हूं और वे सबसे अच्छे माता-पिता हैं और अन्य सभी के भी. कृप्या सम्मान करें और आभार व्यक्त करें. जानें कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया जैसा कि वो जानते थे." अब सोशल मीडिया पर कंगना का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

Share this article