Close

Salman Khan birthday: बर्थडे पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड पर लट्टू हुए सलमान खान- गले लगाया, माथा चूमा, खूब लुटाया प्यार (Salman Khan hugs, kisses Ex Girl friend Sangeeta Bijlani at his birthday bash, showers love on Ex and proves, First love is always special)

आज यानि 27 दिसंबर को सलमान खान (Salman Khan birthday)अपना 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कल रात सलमान की लाडली बहन अर्पिता खान के घर दबंग खान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन (Salman Khan birthday celebration) हुआ. उनके इस बर्थडे बैश में शाहरुख खान से लेकर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की और सलमान को बर्थडे विश किया. लेकिन सबकी निगाहें सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी पर टिक गई और इसकी वजह थी कि सलमान ने अपने पहले प्यार संगीता पर खूब प्यार लुटाया.

हालांकि सलमान की बर्थड़े पार्टी में शाहरुख (Shah Rukh Khan In Salman Khan birthday) ने पहुंचकर सबको बिग सरप्राइज दिया, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा संगीता बिजलानी की हो रही है. फिगर हगिंग ब्लू कलर की ब्लिंगी शॉर्ट ड्रेस, सिल्वर न्यूड हील्स, हूप ईयररिंग्स के साथ मिनी क्लच संगीता बिजलानीव्सलमान खान के इस बर्थडे बैश में एकदम बिजली बनकर पहुंची थीं और बेहद स्टनिंग लग रही थीं. पार्टी में उन्हें देखकर सलमान खान लट्टू हो गए. वो जैसे ही पार्टी में पहुंचीं, सलमान ने खुद कार का दरवाज़ा खोलकर उन्हें रिसीव किया.

इतना ही नहीं पार्टी से संगीता जैसे ही बाहर निकली, सलमान उन्हें ड्रॉप करने के लिए बहर आए और उन्हें गले लगाया. फ़िल्मो में ऑनस्क्रीन किस से परहेज़ करनेवाले सलमान ने पब्लिकली संगीता के माथे पर किस (Salman Khan kisses ex-girlfriend Sangeeta Bijlani) भी किया और ये जता दिया कि पहला प्यार हमेशा स्पेशल रहता है. दोनों के बीच का ये स्पेशल मोमेंट इंटरनेट पर छाया हुआ है और हर किसी का दिल जीत रहा है.

बता दें कि संगीता बिजलानी, सलमान खान की पहली ऑफिशियल गर्लफ्रेंड थीं. दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि बात शादी तक पहुंच गई थी. यहां तक कि दोनों की शादी की डेट पक्की हो चुकी थी और शादी के कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन अचानक सब खत्म हो गया.

बताया जाता है कि सलमान ने संगीता के साथ बेवफाई की थी. एक तरफ उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं तो दूसरी तरफ दबंग खान सोमी अली के साथ प्यार की पींगें बढ़ा रहे थे. संगीता ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्होंने सलमान से ब्रेकअप कर लिया. उनकी शादी तो टूट गई, लेकिन इतने सालों से दोनों की दोस्ती यूं ही बरकरार है और दोनों आधी रात को भी एक दूसरे के साथ खड़े नज़र आते हैँ. यही वजह है कि सलमान के बर्थडे बैश में पहुंचना भी संगीता नहीं भूलीं.

Share this article