सामग्री
5 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम (फ्रीज़र में रखी हुई एकदम चिल्ड)
सवा कप मैदा
डेढ़ कप पानी
तलने के लिए तेल
थोड़ा-सा कॉर्नफ्लेक्स का चूरा (कोटिंग के लिए)
विधि
मैदे और पानी को मिलाकर घोल बनाएं और अलग रख दें.
एक स्कूप चिल्ड आइस्कीम को मैदे के घोल में डुबोकर कॉर्नफ्लेक्स के चूरे में लपेट लें.
फिर दोबारा फ्रीज़र में 20-25 मिनट तक सेट होने के लिए रखें.
कड़ाही में तेल गरम करके चिल्ड आइस्क्रीम को 30 सेकंड तक तलकर तुरंत निकाल लें.
नोट: कॉर्नफ्लेक्स में लपेटी हुई आइस्क्रीम एकदम चिल्ड होनी चाहिए.
* कड़ाही में जब तेल तेज़ गरम हो जाए, तभी फ्रीज़र से आइस्क्रीम बाहर निकालें, वरना आइस्क्रीम पिघल जाएगी.
* एक बार में केवल एक ही आइस्क्रीम तलें.
यह भी पढ़ें: अंगूरी सोडा (Angoori Soda)