Close

बिना चेकिंग के सीधे एयरपोर्ट में घुसी कैटरीना कैफ़ को सिक्योरिटी जवान ने रोका, एक्ट्रेस हुई बुरी तरह ट्रोल, बोले लोग- एयरपोर्ट खरीद लिया क्या? सिक्योरिटी के लिए कोई सम्मान नहीं… (Katrina Kaif Directly Enters Mumbai Airport, Actress Gets Stopped By Security Officer For Security Check, Netizens Say- ‘Inko Lagta Hai Inka Private Airport Hai…’)

परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल हॉलिडे के लिए रवाना हुए. इस बीच कपल को जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. कैट और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैट बहुत जल्दी में हैं और वो एयरपोर्ट गेट पर बिना चेकिंग के ही सीधे अंदर घुस रही हैं. लेकिन उसके बाद सीआरपीएफ ऑफ़िसर उनको चेकिंग के लिए वापस बुलाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैट पैपराज़ी को हैप्पी न्यू ईयर विश करते और वेव करते हुए सीधे अंदर चली जाती हैं और पैपराज़ी भी उनको बाय मैम कह रहे हैं. इस बीच विक्की एंट्री गेट पर रुकते हैं और सीआरपीएफ जवान कैट को कहते हैं मैडम चेकिंग के लिए रुकिए, तब कैट वापस आती हैं.

इस वीडियो को देखते ही लोग कैटरीना को बुरी तरह ट्रोल करने लगे. लोग कहने लगे- इन लोगों को लगता है कि पूरा एयरपोर्ट इन्होंने ख़रीद लिया है… अन्य यूज़र्स कहने लगे- इसको लगा ये कैटरीना कैफ़ है तो इसको चेकिंग की क्या ज़रूरत… सिक्योरिटी के लिए कोई सम्मान नहीं… कई लोग सीआरपीएफ की तारीफ़ कर रहे हैं कि ये अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. गुड जॉब, एक यूज़र ने लिखा- मैडम भूल जाती हैं कि वो विक्की के साथ हैं ना कि भाईजान के साथ. एक ने तो ये भी कमेंट कर दिए- बाप का एयरपोर्ट समझा है क्या?

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmnckpIjPXf/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वहीं लोग कैट के लुक से भी ज़्यादा इम्प्रेस्ड नहीं दिखे. कैट ने रेड फ़्लोरल सैटिन को ऑर्ड लूज़ सूट पहना था. यूज़र्स को लगा कि कैट जल्दबाज़ी में नाइट सूट पहन के ही चली आई. एक ने लिखा- वाक़ई ये लोग कुछ भी प्रमोट कर सकते हैं. इन्होंने दिन की फ़्लाइट के लिए नाइट सूट पहना है.

वहीं कुछ फैंस को उनका लुक पसंद भी आया और वो ये भी कह रहे हैं कि कैट जल्दबाज़ी में अंदर चली गई, छोटी सी बात का बतंगड़ नहीं बनाने चाहिए. कई फैंस को ये भी लग रहा है कि कैट प्रेगनेंट हैं और इसीलिए उन्होंने लूज़ कैडेट पहने हैं.

Share this article