काफी समय से सोशल मीडिया पर 'देवों के देव-महादेव' फेम मोहित रैना के तलाक की अफवाहें उड़ रही थी. आखिरकार इस अफवाह पर विराम लगाते हुए टीवी एक्टर ने अपनी पत्नी अदिति शर्मा के साथ अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया और सेलिब्रेशन की तक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
टीवी शो 'देवों के देव-महादेव' से घर घर में पब्लिसिटी पाने वाले एक्टर मोहित रैना ने आखिरकार अपने तलाक की ख़बरों पर विराम लगा दिया है. इस खबर को ख़ारिज करते हुए मोहित रैना ने बीते शनिवार को अपनी पत्नी अदिति शर्मा के साथ शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी वाइफ अदिति शर्मा की बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए मोहित ने कैप्शन लिखा- दो अधूरे लोगों के लिए चीयर्स जो पूरी तरह से एक साथ फिट ते हैं. हैप्पी वन माय (दिल)..
एक्टर के इस पोस्ट को सभी जमकर लाइक और शेयर कर रहे है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी कपल को वेडिंग एनिवर्सरी विश किया है. मोहित की इस पोस्ट पर 'काफिर' एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी विश किया है.दीया मिर्जा ने वेडिंग एनिवर्सरी विश करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी ❤️?.” एक्टर कश्मीरा परदेशी ने भी कपल को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें अपलोड करके सबको आश्चर्य में डाल दिया था. एक्टर की शादी की रस्में राजस्थान में अदा की गई.