'सर्कस' फिल्म में अपनी तरफ़ से बेहतर कॉमेडी देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए निर्देशक रोहित शेट्टी. उनकी अब तक की सबसे कमज़ोर फिल्म है सर्कस. अपने गोलमाल सीरीज़ और सिंघम जैसी कॉप सीरीज़ के लिए मशहूर रोहित शेट्टी ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर सर्कस बनाई, किंतु बात नहीं बन पाई. यह संजीव कुमार व देवेन वर्मा अभिनीत पुरानी फिल्म 'अंगूर' की कमज़ोर कॉपी है. अंगूर फिल्म को गुलज़ार ने शेक्सपियर की प्ले 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' से प्रभावित होकर बनाई थी. यह फिल्म उस दौर में काफ़ी कामयाब रही थी, लेकिन वैसा करिश्मा रोहित सर्कस में नहीं दिखा पाए. कलाकारों का जमावड़ा कर लेने से कोई फिल्म हिट नहीं हो जाती. फिर चाहे वो रणवीर सिंह और वरुण शर्मा का डबल रोल ही क्यों ना हो.
कहानी बस इतनी सी है- बैंगलुरू के जमनादास अनाथालय से दो जुड़वां बच्चों को दो अलग परिवार अडॉप्ट करते हैं. अनाथालय के केयरटेकर डॉ. मुरली शर्मा अपने सोशल एक्सपेरिमेंट को सच साबित करने के लिए बच्चों की अदला-बदली कर देते हैं. एक जोड़ी की परवरिश बैंगलुरू के संपन्न परिवार में होती है, जबकि दूसरी जोड़ी ऊटी के एक सर्कस वाले परिवार में पलती है. दोनों जुड़वां के नाम भी एक जैसे हैं रॉय और जॉय. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रॉय यानी रणवीर सिंह अपने भाई जॉय वरुण शर्मा के साथ ऊटी आते हैं. जहां पर रणवीर सिंह का जुड़वां सर्कस चलाता है. फिर किस तरह से दो जुड़वां के आपस में कंफ्यूजन पैदा होते हैं, वो देखने क़ाबिल है.
लेकिन हास्य के पुट बहुत कम ही बन पाते हैं. हां, साथी कलाकारों में संजय मिश्रा हंसी के पल इकट्ठा कर पाते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगडे, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकारों के होने के बावजूद हंसने-हंसाने को वो कमाल नहीं दिखा पाती, जिसके लिए रोहित शेट्टी की फिल्में मशहूर हैं. साल के अंत की सबसे कमज़ोर फिल्म साबित हुई है सर्कस.
रोहित शेट्टी का निर्देशन साधारण है. पटकथा पर काम किया जाना चाहिए था. सिनेमैटोग्राफी, गीत, संगीत सब कुछ सामान्य-सा है. दर्शकों को बांधे नहीं रखता. फिल्म के ट्रेलर से लोगों को इसके प्रति काफ़ी उत्सुकता थी कि फिल्म ज़बरदस्त होगी, लेकिन ढाक के तीन पात.
यदि आप रणवीर सिंह के फैन हैं, तो आपको निराशा होगी, क्योंकि तमाम बेहतरीन भूमिकाओं को करने के बावजूद रणवीर इन दिनों कई तरह के अलग-थलग फिल्में कर रहे हैं, जो उनके करियर के लिए घातक साबित हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ उनका आयटम सॉन्ग भी आकर्षित नहीं कर पाता. फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी राइटिंग भी है. फरहाद सामजी, विधि धोड़गांवकर और संचित बेंद्री लेखनी ख़ास नहीं कर पाई.
कलाकार- रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, मुरली शर्मा, सुलभा आर्या, टिकू तलसानिया, मुकेश तिवारी, ब्रजेश हिरजी
निर्देशक- रोहित शेट्टी
रेटिंग- ** 2
Photo Courtesy: Instagram