कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे और लोगों की दिन रात सेवा में जुटे सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए सुपर हीरो बन चुके हैं और आज भी सोनू के घर के बाहर मदद मांगने के लिए लोगों की लम्बी लाइन लगी रहती है और एक्टर अपनी तरफ से सबको मदद करने की कोशिश भी करते हैं. अब जबकि एक बार फिर कोरोना का खतरा पूरी दुनिया पर मंडराने लगा है, ऐसे में सोनू सूद उज्जैन महाकाल के मंदिर (Sonu Sood visits Mahakal mandir) में पहुंचे हैं, जहां पहुंचकर उन्होंने बाबा से सबके सुख समृद्धि और हेल्थ के लिए दुआएं (Sonu Sood seeks blessings at Mahakal temple) मांगी. एक्टर ने वहां पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना भी की.
सोनू सूद उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. वो अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी के साथ कल यानी शुक्रवार को यहां पहुंचे और मंदिर पहुंचकर उन्होंने पत्नी के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की.
सोनू सूद ने मंदिर के गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया और नंदी गृह में मंत्र जाप भी किया. मंदिर से सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद पीले रंग की धोती पहने पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. पूजा के बाद दोनों महाकाल की आरती करते भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल महाकाल मंदिर से सोनू सूद की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं.
एक्टर ने बताया कि वे यहाँ अपनी आने वाली फिल्म 'फतह' (Fateh) की सफलता की कामना के लिए महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं. इसके अलावा एक्टर ने बताया कि उन्होंने महाकाल बाबा से देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की और देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य के लिए दुआएं की. इस दौरान मंदिर में सोनू की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. हर कोई सोनू का नाम लेकर चिल्ला रहा था.
इस दौरान उन्होंने दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे अथर्व से भी मुलाकात की और बच्चे के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा है कि उनके मुंबई पहुंचने से पहले बच्चे का इलाज शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा कोरोना वायरस (COVID) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सोनू सूद ने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की है कि वह और उनकी सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं ईश्वर करे मेरी ज़रूरत ना पड़े ,लेकिन अगर लगे तो याद रखना .. नंबर वही है."