टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी की है. एक्ट्रेस ने बहुत ही सादगी से अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों के बीच ही शादी की, जिसकी वजह से उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोग तक हैरान रह गए. बिना किसी तामझाम के जिस तरह से देवोलीना ने कोर्ट मैरिज किया है, उससे हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि टीवी की इतनी बड़ी एक्ट्रेस होते हुए देवोलीना ने इतनी सादगी से शादी क्यों की? तो आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की बड़ी और अहम वजह.
सिम्पल तरीके से शादी करने के सवाल का जवाब अब खुद देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो किसी भी तरह का शो ऑफ नहीं करना चाहती थीं कि उनके पास पैसे हैं. इसी वजह से वो अपनी शादी में फिजूलखर्ची नहीं करना चाहती थीं.
अपनी इस साधारण सी शादी के बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा कि, "दिन को बड़ा दिखाने के लिए पैसे बर्बाद करना बेवकूफी है. शाही शादी पैसे की बर्बादी है. ये सब दिखावा है."
जिम ट्रेनर हैं देवोलीना के पति - सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहु के किरदार से घर घर में फेमस हो चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शहनवाज एक जिम ट्रेनर हैं. दोनों एक-दूसरे को करीब 2 साल से डेट कर रहे थे. अब पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
अपने पति शहनवाज के लिए देवोलीना ने लिखा था कि, "चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता." देवोलीना ने सीरिलय 'साथ निभाना साथिया' में साल 2012 से लेकर साल 2017 तक काम किया था. इसके अलावा भी उन्हें कई शोज में काम किया है. सीरियलों के अलावा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 में भी वो नजर आ चुकी हैं. हालांकि हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्हें बीच में ही शो से बाहर होना पड़ा था.
असम की रहनेवाली देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म 22 अगस्त 1985 को एक हिंदू परिवार में हुआ था. एक्टिंग के लाइन में कदम रखने से पहले देवोलीना जूलरी डिजाइनर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.