Close

Pathan Controversy: ‘रंग का कोई धर्म नहीं होता’- भगवा बिकनी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का पुराना वीडियो वायरल (Pathaan Controversy: ‘Rang Ka Koi Dharm Nahi Hota’- Amidst Deepika Padukone’s Saffron Bikini Controversy, Deepika’s Dialogue Goes Viral)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर बवाल (Pathan Controversy) मच गया है. फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharm Rang song Controversy) रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. गाने में दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी और शाहरुख संग उनके रोमांस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं और फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. इन सारे बवालों के बीच अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक डायलॉग वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि रंग का कोई धर्म नहीं होता.

दरअसल पठान कंट्रोवर्सी के बीच नेटीजन्स ने फिल्म बाजीराव मस्तानी का एक पुराना डायलॉग वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फिल्म में दीपिका ने मस्तानी का रोल किया था. फिल्म के एक सीन में दीपिका से कहा जाता है कि केसरिया रंग के कपड़े ले आती सौगात में, ये हरे रंग का विष लाने की क्या ज़रूरत थी'.

इस पर दीपिका कहती हैं, ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग को चुन लिया है. लेकिन रंग का तो कोई धर्म नहीं होता. हां कभी कभी इंसान का मन ज़रूर काला हो जाता है जो उसे रंग में भी धर्म दिखाई देता है. दुर्गा की मूर्ति सजाते हरे रंग का चुड़ा, हरे रंग की साड़ी और चोली पहनाते हैं. दरगाह में बड़े बड़े पीर फकीरों की मजार पर केसरिया रंग की चादर चढ़ाते हैं. तब तो रंग का ख्याल नहीं आता."

इससे पहले शाहरुख़ खान का एक बयान भी खूब वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख़ ने कहा था कि इतना हलका नहीं हूँ कि हवा से हिल जाऊं. अपने इस इंटरव्यू में बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में सवाल करने पर किंग खान ने कहा था, "बड़बोला नहीं बोलना यार. लेकिन हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं मैं. हवा से झाड़ियां हिलती हैं. वो लोग जिन्होंने बायकॉट किया, वो काफी खुश होंगे और वो भी हमारी वजह से खुश हैं."

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसपर विवाद खड़ा हो गया है.

Share this article