Close

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने रोमांटिक अंदाज़ में दिखाया अपना दुबई का घर… कुछ वक्त पहले ही दोनों ने मिलकर ख़रीदा था करोड़ों की क़ीमत वाला ये आलीशान अपार्टमेंट… (Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Give a Tour Of Their New Lavish Dubai Home)

कुछ समय पहले ही करण क़ुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने मिलकर दुबई (Dubai) में एक आलीशान (lavish apartment) घर ख़रीदा था. इस जॉइंट प्रॉपर्टी को ख़रीदने के बाद ये लगने लगा है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरीयस हैं और शादी करने की भी प्लानिंग कर सकते हैं.

ख़ैर बात उनके इस दुबई के अपार्टमेंट की करें तो हाल ही में फैंस को इस आलीशान घर को अंदर से देखने का मौक़ा मिला. तेजस्वी के इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जहां तेजस्वी और करण घर का दरवाज़ा खोल कर इस घर की सैर कराते दिख रहे हैं. दोनों काफ़ी रोमांटिक अंदाज़ में घर का टूर करारी दिखे. घर को देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कितना आलीशान और खूबसूरत है.

दोनों बीच-बीच में रोमांटिक पोज़ भी देते दिखे. तेजस्वी ने गोल्डन गाउन पहना हुआ है और काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं करण ने वाइट सूट पहन रखा है और वो भी काफ़ी हैंडसम लग रहे हैं.

तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा है- दुबई के हमारे नए घर में स्वागत है. हमें ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि करण और हमने अपने ड्रीम होम में इन्वेस्ट किया है. दुबई के दिल में बसा ये लग्ज़ुरीयस अपार्टमेंट है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह फ़र्निश्ड है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmQ-e04KDef/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वन बीएचके वाला ये अपार्टमेंट सारी सुविधाओं से लैस है. इसमें स्विमिंग पूल व बाल्कनी समेत 30 से ज़्यादा सुविधाएं हैं और इसकी क़ीमत दो करोड़ बताई जा रही है. ये दुबई के पॉश इलाक़े पाम जुमेराह रेसिडेंसी में है और फैंस भी इस घर की झलक देख कर काफ़ी ख़ुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.

Share this article