बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने एक्टर पति के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. विक्की और कैटरीना दोनों ही इस दौरान बहुत खुश लग रहे थे. कपल की खिलखिलाती हुई मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया. कैटरीना के एयरपोर्ट लुक ने फैंस को दिल चुरा लिया और उनके चाहने वालों ने कैटरीना और विक्की के वायरल इस वीडियो पर दिल खोलकर अपने रिएक्शंस दिए.
इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज सुबह मंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जैसे पैपराजी ने कपल को देखा, तो वे तुरंत उनकी तरफ दौड़ पड़े. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के एयरपोर्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों किसी अनजान जगह पर वेकेशन के लिए जा रहे हैं.
जबकि विक्की ब्लू टीशर्ट, रेड ट्रैक पैंट के साथ वाइट स्नीकर्स और ब्लैक कैप पहने हुए नज़र आए. एक्टर ने ब्लैक कलर का बैकपैक भी अपने शोल्डर पर कैरी किया हुआ था.
कपल ने डार्क कलर के सनग्लास भी पहन रखे थे. वीडियो के अंत में दोनों ही मुस्कराते और हाथ हिलाते हुए पैपराजी को बाय कहते हैं और फिर एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.
कपल के इस वीडियो पर उनके प्रशंसक खूब कॉमेंट कर रहे हैं. किसी ने कैटरीना का मोस्ट ब्यूटीफुल क्रिएशन लिखा है, तो किसी को कैटरीना का न्यू एयरपोर्ट लुक बहुत पसंद आया है, साथ में रेड हार्ट आइज़ वाले स्माइलिंग फेस बनाए हैं.
एक फैन ने तो कमेंट लिखा है कि गोविंदा मेरा नाम सुपरहिट, मज़ेदार और शानदार फिल्म है. एक दूसरे फैन ने कैटरीना को क्वीन लिखा है. बहुत सारे प्रशंसकों ने तो इस वीडियो क्लिप पर हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं