टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल 2022 ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. दोनों एक के बाद एक खुशखबरी सुना रहे हैं. शादी के 11 साल बाद इसी साल दोनों प्यारी सी बेटी लियाना के पेरेंट्स बने थे, इसके 7 महीने बाद ही कपल ने नवंबर में फिर एक बेटी को वेलकम किया है और इस साल के जाते जाते कुछ ही दिनों पहले कपल ने एक और खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनका परिवार बढ़ा तो उन्होंने नया आशियाना (Gurmeet Choudhary- Debina Bonnerjee bought new house) खरीद लिया है, जो काफी स्पेशियस है. जिसकी एक झलक भी कपल ने फैंस के साथ शेयर की थी. और अब दोनों ने अपने इस नए घर में शिफ्ट भी कर लिया है.
देबिना ने एक व्लॉग के जरिए अपने नए घर के गृह प्रवेश (Debina Bonnerjee Grih Pravesh Pooja) की झलकियां दिखाईं. कपल ने विधिवत गृहप्रवेश पूजा करके घर की दोनों नन्हीं लक्ष्मियों के साथ नए घर में प्रवेश किया है और एक नई शुरुआत की है. देबिना इससे पहले भी वीडियो शेयर कर अपने आलीशान घर की झलक दिखा चुकी हैं.
अपने व्लॉग के ज़रिए देबिना ने बताया कि दोनों बेटियों के साथ घर शिफ्ट करना आसान नहीं है, इसीलिए इसमें समय भी लग रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटियों की वजह से ही दोनों धीरे-धीरे दोनों शिफ्टिंग कर रहे हैं और पूरी तरह शिफ्ट होने में दोनों को टाइम लगेगा. इसके अलावा देबिना ने शिफ्टिंग में आ रही दिक्क़तों के बारे में भी बताया और अपने फैंस को शिफ्टिंग के कई टिप्स भी दिए.
इसके बाद देबिना ने गृहप्रवेश पूजा की झलकियां भी दिखाई. गुरमीत और देबिना अपने नए घर में पंडित जी के साथ विधिवत पूजा-हवन् करते हुए नजर आए. इसके बाद दोनों बेटियों के साथ कपल ने नए घर में प्रवेश किया. चूँकि उनकी बेटियां उनके जीवन में सबसे खास हैं और घर की लक्ष्मी हैं, इसलिए नए घर में पहला कदम भी लियाना ने ही रखा.
इस मौके पर देबिना बनर्जी ने येलो कलर का शरारा सूट पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं गुरमीत न रेड कुर्ता पहन रखा था और हैंडसम लग रहे थे. उनकी बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) रेड व्हाइट ड्रेस में क्यूट लग रही थीं. वीडियो में गुरमीत बेटी पर प्यार लुटाते भी नज़र आए. हालांकि इस बार भी उन्होंने अपनी छोटी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया.
बता दें कि देबिना कई सालों से टीवी से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल ‘देबिना डिकोड्स’ के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं. कपल ने 11 नवंबर 2022 को एक बेटी का स्वागत किया था. इससे पहले कपल ने अप्रैल 2022 में एक बेटी को वेलकम किया था. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का नाम लियाना चौधरी रखा है. अपनी छोटी बेटी का नाम उन्होंने अब तक अनाउंस नहीं किया है.