Close

भारती सिंह के बेटे गोला पर शहनाज़ गिल ने लुटाई पप्पियां झप्पियां, देखें एडोरेबल तस्वीरें और वीडियोज़ (Shehnaaz Gill showers Bharti Singh’s son Gola with ‘pappiyan jhappiyan’ and love; See adorable pic and videos)

पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) अब बॉलीवुड की फेवरेट हो गई हैं और अक्सर अपनी सिंगिंग और क्यूट अंदाज़ से सबका दिल जीत लेती हैं. शहनाज़ अक्सर सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. कभी खूबसूरत तस्वीरें तो कभी उनका सिंगिंग वीडियो, इंस्टाग्राम फैंस के दिलोदिमाग़ में शहनाज गिल हमेशा बनी रहती हैं. फैंस हर वक्त उनकी एक झलक पाने और उनका चुलबुला अंदाज़ देखने को बेताब रहते हैं. इस बीच शहनाज़ की बेहद क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें शहनाज कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के बेटे गोले (Bharti Singh's son Gola)के साथ खेलते हुए और उस पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है. ये वीडियोज़ और तस्वीरें इतने क्यूट हैं कि फैंस को भी इन पर बेहद प्यार आ रहा है.

शहनाज़ इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'घणी सयानी…' (Ghani Syaani…) को प्रमोट करने में बिजी हैं. इस बीच समय निकालकर वो एक फ्रेंड के प्री वेडिंग पार्टी में पहुंची थीं, जहाँ भारती सिंह भी अपने बेटे गोले के साथ पहुंची थीं. वहां शहनाज़ ने जैसे गोले को सोते देखा बस उसे जगाकर उस पर जमकर पप्पियाँ झप्पियां बरसाई. इस दौरान उन्होंने गोले के साथ खूब मस्ती की, जिसके कई वीडियोज और तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

वीडियोज़ में आप देख सकते हैं कि भारती के बेटे गोला उर्फ लक्ष (Bharti Singh Son Laksh) शहनाज़ की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान शहनाज़ एकदम टेडिशनल सलवार कमीज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गोला पर जमकर प्यार लुटा रही हैं. कभी वो गोले को गाना गाकर सुना रही हैं तो कभी उनके साथ मस्ती करती, उससे बातें नज़र आ रही हैं. गोले के साथ खेलते हुए वो बार बार उसके गालों पर किस करती भी दिख रही हैं.

इन तस्वीरों और वीडियोज में आप देख सकते हैं कि शहनाज़ गोला के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और उसके साथ खूब खेलती नजर आ रही हैं. दोनों साथ खेलते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने क्यूट सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "गोला गोला मेला प्याला बच्चा. नोना बच्चे को रात नीनी आ रही थी, फिर भी मैंने परेशान किया पप्पियाँ कर करके."

फैंस शहनाज के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और ‘क्यूटीज’ बताकर वीडियो पर लाइक्स-कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

बता दें कि शहनाज गिल भारती सिंह के बेटे के बेहद करीब हैं. वह गोला के साथ अक्सर वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले भी शहनाज ने गोला के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल अपने गाने ‘घनी सयानी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. अगले साल ईद पर उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी रिलीज होने वाली है.

Share this article