Close

मिक्स सॉस सैंडविच (Mix Sauce Sandwich)

सामग्री

1/4 कप पत्तागोभी

आधा-आधा शिमला मिर्च, प्याज़ और टमाटर (सभी पतले और लंबे स्लाइस में कटे हुए)

1 टेबलस्पून मेयोनीज़

आधा-आधा टेबलस्पून तंदूरी मेयोनीज़, रेड चिली सॉस और टोमैटो सॉस

ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स और नमक (तीनों स्वादानुसार)

बटर आवश्यकतानुसार

4 ब्रेड स्लाइस

विधि ब्रेड स्लाइस को छोड़कर बाउल में बाकी सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. ब्रेड की एक स्लाइस पर मिक्सचर को फैलाएं और दूसरी से कवर कर दें. नॉनस्टिक तवे पर बटर लगाकर दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक टोस्ट कर लें. तिकोना काटकर सर्व करें.   यह भी पढ़ें: चटपटा चटनी पोहा (Chatpata Chutney Poha)

Share this article