Close

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ शेयर कीं तस्वीरें और वीडियोज, थाईलैंड में वेकेशन मना रही हैं अंशुला (Arjun Kapoor’s Sister Anshula Kapoor Shares Photos With Rumoured Boyfriend Rohan Thakkar From Thailand vacation, See Photos)

एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर थाईलैंड में अपना प्री-बर्थडे बैश सेलिब्रेट कर रही है. हाल ही में अंशुला ने अपने प्री-बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. प्री-बर्थडे बैश की इन तस्वीरों में उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर भी नज़र आ रहे हैं.

सोशल मीडिया इंफ्लुंसर, बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर  अपने बर्थडे से पहले थाईलैंड पहुँच गई हैं. वहां से लगातार अपने चाहने वालों के लिए थाईलैंड वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.

प्री-बर्थडे बैश सेलिब्रेट करते हुए अंशुला ने स्क्रीनराइटर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ 5 कॉन्सर्ट अटेंड किए. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि अंशुला और रोहन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई है.

अपने इंस्टाग्राम पर अंशुला ने तस्वीरों और वीडियोज़  की एक सीरीज़ शेयर की है. एक वीडियो में अंशुला मरून 5 के हिट ट्रैक लव समबडी के बोल गाती हुई नज़र आ रही हैं. इसके साथ अंशुला ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ एक सोलो फोटो भी शेयर की है.

तस्वीरों और वीडियोज़ की सीरीज़ शेयर करते हुएअंशुला ने कैप्शन लिखा, "बर्थडे मंथ की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई!!! इतना डांस किया, रात के 1 बजे पैरों को मालिश की जरूरत थी...''

फैंस अंशुला की तस्वीरों और वीडियो को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन और रोहन ठक्कर को डेट करने के बाद से अंशुला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Share this article