Close

पॉप्युलर यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हुईं एक साथ प्रेग्नेंट… बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पत्नियों की शेयर की पिक्चर्स, तो हुए बुरी तरह ट्रोल, बोले लोग- ये कैसा आदर्श पेश कर रहे हैं? (Popular YouTuber Armaan Malik Gets Brutally Trolled After He Announces His Two wives Are Pregnant, Deets Inside)

अरमान मलिक (Armaan Malik) एक ऐसा नाम है जिसे सोशल मीडिया (social media) पर बच्चा-बच्चा पहचानता है. वो फ़ेमस टिक टॉक स्टार हैं, कंटेंट क्रिएटर (content creator) हैं और उनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर 1.5 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. अरमान के वीडियोज़ काफ़ी पॉप्युलर होते हैं और एक अन्य वजह भी है इनकी खबरों में बने रहने की, वो ये कि इन्होंने दो शादियां (two marriages) की हैं. इनकी पहली पत्नी पायल मलिक हैं जिनसे उनको एक बेटा भी है चिरायु. अरमान ने साल 2011 में पायल मलिक (Payal Malik) के साथ शादी की थी. शादी के 6 साल बाद अरमान मलिक को अपनी पत्नी की ही बेस्ट फ़्रेंड कृतिका (Kritika) से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2018 में कृतिका से भी शादी कर ली थी. पहली पत्नी को इस शादी से कोई एतराज़ नहीं था और उसकी इजाज़त से ही अरमान ने कृतिका से शादी की. अब ये सब एक साथ एक ही घर में बतौर फैमिली रहते हैं.

अब अरमान फिर सुर्ख़ियों में हैं जिसकी वजह है इनकी दोनों पत्नियों का एक साथ प्रेगनेंट होना. अरमान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस से ये ख़ुशख़बरी साझा की है कि वो दो बच्चों के पिता बनने वाले हैं.

इन पिक्चर्स में अरमान की दोनों पत्नियां ट्विनिंग करती दिख रही हैं. दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं और वो अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. पहली तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ है और अरमान ने कैप्शन में लिखा है- माय फैमिली यानी मेरा परिवार.

लेकिन लोगों को ये पोस्ट ख़ास पसंद नहीं आ रही और इन तस्वीरों के वायरल होते ही अरमान को लोग बुरी तरह ट्रोल करने लगे. फैंस कह रहे हैं भला ये एक साथ कैसे रह सकते हैं और लोग इनको अपना आदर्श कैसे मान लेते हैं, जो ग़लत उदाहरण पेश करते हैं. एक ने लिखा इसका क्या भरोसा कल को इसको किसी तीसरी लड़की से प्यार हो जाएगा तो ये तीसरी भी ले आएगा.

अन्य यूज़र्स मज़े ले रहे हैं और कह रहे हैं- एक साथ दोनों प्रेगनेंट, क्या टाइमिंग है भाई, ये कमाल तो ये बंदा ही कर सकता है. अन्य ने लिखा- भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि में सहयोग करने के लिए आपका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. कुछ यूज़र्स जानना चाह रहे हैं कि ये मुमकिन कैसे हुआ आख़िर कौन से जड़ी-बूटी खाते हो?

कई फैंस उनको बधाई भी दे रहे हैं लेकिन शिकायत कर रहे हैं कि अरमान हमेशा की तरह इसमें भी कृतिका से ज़्यादा प्यार करते दिख रहे हैं. फैंस पूछ रहे हैं कि आख़िर पायल के साथ कम तस्वीरें क्यों हैं और कृतिका के साथ ज़्यादा. लोग कह रहे हैं कि ये कृतिका को ज़्यादा प्यार करता है. एक ने लिखा पहली पत्नी से अगर प्यार होता तो दूसरी पर लट्टू न होता.

कई फैंस अरमान की इस फ़ैमिली पर प्यार भी जता रहे हैं और वो कह रहे हैं गॉड ब्लेस यू, किसी की नज़र न लगे.

बता दें कि अरमान का असली नाम संदीप है, अक्सर लोगों को लगता है कि वो मुस्लिम हैं लेकिन वो हिंदू हैं. उनकी पत्नियां भी उनकी तरह ही कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर हैं.

उन्होंने भी अपने इंस्टा पेज पर कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं…

Share this article