Close

रेड स्कूटी पर बैठ हॉट रेड लिप्स से पाउट कर अशनूर कौर लगा रही हैं आग… गोवा वेकेशन से एक्ट्रेस ने शेयर की न्यू स्टाइलिश पिक्चर्स… (Goa Diaries: Ashnoor Kaur Holidaying In Goa, Actress Looks Cool As She Shares New Stylish Pictures With Hot Red Scooty, Check Out Pics)

टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना टैलेंट दिखाने वाली अशनूर कौर (ashnoor kaur) बड़ी होकर भी सबकी फ़ेवरेट बनी हुई हैं. अशनूर आज इंडस्ट्री की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं और इसके साथ ही वो अपने स्टाइल और ट्रैवल के शौक़ के लिए जानी जाती हैं.

अशनूर इन दिनों गोवा में हैं और उनका वेकेशन मूड और मोड ऑन है. वो वहां के बीचेज़ और अलग-अलग स्पॉट्स से काफ़ी खूबसूरत पिक्चर्स शेयर कर रही हैं. अशनूर खुद भी काफ़ी स्टाइलिश लग रही हैं और वो दे रही हैं मेजर फ़ैशन गोल्स.

एक्ट्रेस कभी जिप्सी लुक में तो कभी कूल कैजुअल स्टाइल में अपनी वेकेशन काफ़ी एंजॉय कर रही हैं.

अशनूर ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स वेकेशन से शेयर की हैं जिनमें वो वो लग रही हैं बेहद हॉट और उनका स्टाइल लग रहा है बेहद कूल. एक्ट्रेस इन पिक्चर्स में एक रेड स्कूटी पर बैठी हैं और उन्होंने रेड कलर का ही लिप कलर लगा रखा है जो स्कूटी के कलर से कर रहा है एकदम मैच… अशनूर इन पिक्चर्स में पाउट करती नज़र आ रही हैं और उन्होंने ऑफ़ शोल्डर मल्टी कलर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने हैं. स्टाइलिश स्नीकर्स से उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया है.

अशनूर ने अपने कलर्ड बालों को खुला रखा है और उसे एक्सेसराइज़ किया है. हाथों और नेक को भी उन्होंने चंकी ज्वेलरी से एक्सेसराइज़ किया है.

अशनूर ने झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, न बोले तुम न मैंने कुछ कहा, देवों के देव महादेव, बड़े अच्छे लगते हैं, सीआईडी, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे अनेकों शोज़ में काम किया है. अशनूर को पटियाला बेब्स से काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली. वो बॉलीवुड में भी संजू व मनमर्ज़ियां में दिखीं. पिछले साल परी हूं मैं वेब सीरीज़ में भी उनको पसंद किया गया. एक्ट्रेस ने कई म्यूज़िक वाईडियोज़ में भी काम किया है.

फ़िलहाल आप देखें उनकी गोवा वेकेशन की स्टाइलिश पिक्चर्स…

Share this article