Close

मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में खेलता नज़र आया सोनम कपूर का नन्हा राजकुमार वायु कपूर… एक्ट्रेस ने क्यूट पिक्चर शेयर कर भाई हर्ष को बताया बेस्ट मामा… (‘Vayu Loves You You’re The Best Mama’ Writes Sonam Kapoor As She Shares Adorable Picture Of Her Brother Harsh Varrdhan Kapoor With Her Son Vayu)

सोनम कपूर (Sonam kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इसी साल 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बेबी बेटे वायु कपूर आहूजा (son vayu kapoor Ahuja) का वेलकम किया था. उसके बाद से एक्ट्रेस मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और अपने नन्हे बेटे संग वक्त बिता रही हैं. सोनम हाल ही में काफ़ी अरसे बाद रेड सी फ़ेस्टिवल में नज़र आई. सोनम अक्सर बेटे के साथ पिक्चर्स और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं जिससे फैंस को वायु के रूटीन का पता चलता रहता है.

सोनम ने अपने इंस्टा पेज पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके नन्हे राजकुमार अपने मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में खेलते नज़र आ रहे हैं.

इस पिक्चर में मामा-भांजे की क्यूट बॉन्डिंग दिख रही है. मामा एकदम कैज़ुअल लुक में लाइट वॉयलेट टी शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स में हैं तो वहीं वायु ग्रीन टी शर्ट और वाइट पजामा में हैं. हर्षवर्धन सोफ़े पर बैठे हुए हैं और वायु के साथ स्माइल करते हुए खेल रहे हैं.

सोनम ने कैप्शन में लिखा है- हर्षवर्धन कपूर वायु तुमसे बहुत प्यार करता है, तुम सबसे अच्छे मामा हो… सोनम ने इस कैप्शन में भाई हर्षवर्धन को टैग किया है और नज़र बट्टु का ईमोजी भी पोस्ट किया है.

फैंस इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं और हर्षवर्धनको बेस्ट मामा बता रहे हैं, कई फैंस फायर और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर अपना प्यार दर्शा रहे हैं.

Share this article