Close

शादी में दुल्हन को दें ये बेहतरीन और यादगार तोहफे (Memorable Wedding Gift Ideas For Bride)

अक्सर शादी में रिश्तेदार और करीबी दोस्त रुपयों का लिफाफा देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, जो कि बहुत ही आम बात है. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो अपनी इस आदत को बदल डालिए, क्योंकि शादी का दिन केवल दूल्हा-दुलहन के लिए ही खास नहीं होता है, बल्कि उनके करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए भी खास होता है. और इस दिन को यादगार बनाने में आप भी उनकी मदद कर सकते हैं कुछ शानदार तोहफे देकर.

शादियों का सीजन आते ही सबसे पहले दिलो-दिमाग में यह सवाल आता है कि दूल्हा-दुल्हन को क्या उपहार दिया जाए. जो न्यूली मैरिड कपल के लिए यादगार हो, उपयोगी हो और उन्हें पसंद भी आए. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में जो आपके बजट में भी होंगे और कपल को पसंद भी आएंगे.

1. ट्रेडिशनल ज्वेलरी

हमेशा से ही लड़कियों को ज्वेलरी पसंद रही है. तो शादी के मौके पर दुल्हन के लिए इससे अच्छा तोहफा और क्या हो सकता है. आप चाहें तो नईनवेली दुल्हन को डायमंड या गोल्ड रिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट, ईयरिंग्स गिफ्ट में दे सकते हैं. दुल्हन को आपका यह गिफ्ट ज़रूर पसंद आएगा.

2. यूनिक स्टाइल वाला डिज़ाइनर ज्वेलरी बॉक्स

दुल्हन अपनी शादी में कई तरह की ज्वेलरी ख़रीदती है. शादी के बाद इन ज्वेलरी को संभालकर रखने के लिए ज्वेलरी बॉक्स की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में आपके द्वारा दिया गया यूनिक स्टाइल वाला डिज़ाइनर ज्वेलरी बॉक्स दुल्हन के बहुत काम आएगा और पसंद भी. जितनी बार दुल्हन अपनी ज्वेलरी को निकलेगी या रखेगी, डिज़ाइनर ज्वेलरी बॉक्स को देखकर उसे आपकी याद ज़रूर आएगी.

3. ट्रेडिशनल आउटफिट

कपल के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट भी बेहतरीन गिफ्ट हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट में आप दुल्हन को चंदेरी, बनारसी, कांजीवरम, सिल्क की साड़ियां दे सकते हैं और वहीं दूल्हे को शानदार डिज़ाइनर कुरता-पायजामा या ब्रांडेड  शर्ट, टी-शर्ट दे सकते हैं. वैसे भी शादी के बाद ससुराल में कई तरह की रस्म अदायगी या फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट की ज़रूरत तो होती ही है. ऐसे में आपके द्वारा दिया ट्रेडिशनल आउटफिट का तोहफा कपल के लिए बहुत उपयोगी होगा.

4. यूनिक फर्नीचर

नई-नई गृहस्थी की शुरुआत में दूल्हा-दुल्हन को अनेक चीज़ों की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप मैरिड कपल को उपहार के तौर पर कोई फर्नीचर भी दे सकते है, जैसे- सोफा सेट, डबल बेड, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल कम अलमारी, वॉल यूनिट. ये सामान कपल के बहुत काम आएंगे और तोहफे के तौर पर देने में ये चीज़ें अच्छी भी हैं.

5. कपल वॉच

इन दिनों ज़्यादातर लोग फिटनेस वॉच और मोबाइल पर समय देखकर अपना काम चला लेते है. लेकिन अगर आप शादी में दूल्हा-दुल्हन के लिए शानदार गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो ब्रांडेड कपल वॉच दे सकते हैं. आजकल मार्केट में ब्रांडेड वॉचेज़ की ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार ब्रांडेड वॉचेज़ खरीदकर कपल को तोहफे में दे सकते हैं. कपल जितनी बार समय देखेंगे, उतनी बार आपको याद करेंगे.

6. स्मार्ट होम अप्लायंसेस

शादी के बाद लड़का और लड़की एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं. तब उन्हें अपने घर के लिए कई चीज़ों की आवश्यकता पड़ती हैं. कपल की नई गृहस्थी में आपके द्वारा दिए स्मार्ट होम अप्लायंसेस उनके बहुत काम आएंगे. इन स्मार्ट होम अप्लायंसेस में आप कपल को मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, रोटी मेकर, सेंडविच मेकर, वेजिटेबल कटर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक राइस कुकर, वैक्यूम क्लीनर, वॉटर हीटर और आयरन जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं. आपके द्वारा दिए गए ये स्मार्ट होम अप्लायंसेस कपल के लिए बेस्ट गिफ्ट होंगे.

7. ब्रांडेड स्किन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ मेकअप बॉक्स

आजकल सभी लड़कियां ब्रांडेड स्किन और ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज़ करती हैं, इसलिए शादी में दुल्हन को तोहफे में देने के लिए ब्रांडेड स्किन और ब्यूटी प्रोडक्ट वाला मेकअप बॉक्स बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अच्छी क्वालिटी वाले स्किन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स दुल्हन की खूबसूरती को निखारने में मदद करते हैं. अत: ये गिफ्ट देकर आप ब्राइडल की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं.

8. ट्रैवल पैकेज

न्यूली मैरिड कपल के लिए ट्रैवल पैकेज बहुत ही शानदार गिफ्ट हैं. ट्रैवल पैकेज गिफ्ट करके कपल को कहीं घूमने के लिए भेज सकते हैं. एक साथ बिताया गया समय तो कपल को हमेशा याद रहेगा ही, साथ ही आपके द्वारा दिया गया ट्रैवल पैकेज गिफ्ट भी उन्हें जीवनभर याद रहेगा.

9. मोल्डिंग किट

आज के समय में मोल्डिंग किट बेहद रोमांटिक, यूनिक और कॉमन गिफ्ट आइटम बन गया है. इस किट में मोल्डिंग क्ले के ज़रिए दूल्हा और दुल्हन के हाथों का सांचा बनाया जाता है. प्लास्टिक की बाल्टी में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दूल्हा और दुल्हन अपने हाथ रखते हैं. ऊपर से क्ले डालकर कुछ समय तक हाथों को ऐसे ही रहने देते हैं. जब मोल्ड सूख जाता है, तो इसमें वाइट सीमेंट डालकर हाथों की आकृति बनकर तैयार हो जाती है. न्यूली मैरिड कपल के लिए इससे अच्छा गिफ्ट और क्या हो सकता है. यह यूनिक और डिफरेंट गिफ्ट ज़िंदगी भर कपल को आपकी याद दिलाएगा.

10. कैश

कैश शादी में दिया जाने वाला सबसे कॉमन लेकिन बेस्ट गिफ्ट है. शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती, तो उसे अपनी ज़रूरत की चीज़ें ख़रीदने के लिए कैश की आवश्यकता होती है. अगर दुल्हन के पास पहले ही कुछ कैश होगा, तो उसे नए घर में नए लोगों से मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. उस वक्त कैश के तौर पर आपका दिया गया तोहफा दुल्हन के बहुत उपयोगी साबित होगा.

11. स्पा कूपन

महीनों से शादी की तैयारी करते हुए और शादी के बाद की रस्मों को निभाते-निभाते दूल्हा-दुल्हन बहुत थक जाते हैं. ऐसे में कपल को स्पेशल फील कराने के लिए किसी अच्छे सलून में स्पा सेशन अरेंजमेंट कर सकते हैं, जिससे दोनों को साथ में समय बिताने, शारीरिक और मानसिक रूप से रिलैक्स होने का मौका मिलेगा. शादी की थकान मिटाने के लिए आपके द्वारा दिए गए इस तोहफे को वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.

12. गिफ्ट कार्ड

ज़रूरी नहीं कि आप नवविवाहित कपल को बाज़ार से कोई सामान ख़रीदकर उपहार में दें. आप उन्हें किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का गिफ्ट कार्ड या शॉपिंग कार्ड भी तोहफे में दे सकते हैं. अपनी इच्छानुसार कितने भी रुपए का गिफ्ट कार्ड उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. जब वे ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे, तो यह कार्ड उनके बहुत काम आएंगे और वे अपनी पसंद की कोई भी चीज़ खरीद सकेंगे.

करीबी दोस्त होने के नाते आप ये भी दूल्हा दुल्हन को तोहफे दे सकते हैं

लॉन्जरी सेट: अपनी करीबी सहेली को आप ब्यूटीफुल और सेक्सी लॉन्जरी सेट या नाइटी भी दे सकती हैं.

ब्रांडेड परफ्यूम सेट: अपने क्लोज़ फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. फ्रेंड होने के नाते आपको उनके फेवरेट ब्रांड का नाम तो पता ही होगा. उसकी पसंद और अपने बजट के अनुसार आप कपल को परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकती हैं.

कस्टमाइज्ड गिफ्ट: इन दिनों  कस्टमाइज्ड गिफ्ट का चलन बहुत बढ़ गया है. कस्टमाइज्ड गिफ्ट के तौर पर मग, टी-शर्ट, फोटो फ्रेम, कुशन और कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं.

कपल जर्नल: जिन कपल्स को डायरी लिखने का शौक़ हैं, उनके लिए ये बेस्ट गिफ्ट है. इस जर्नल में कपल अपनी और अपने दोस्तों व परिवार की अच्छी और बुरी यादें को नोट कर सकते हैं ताकि बुढ़ापे में वो इन यादों को फिर से ताज़ा कर सकें.

पसंदीदा किताबें: अगर आपके दोस्त किताबें पढ़ने के शौक़ीन हैं तो आपको उनकी फेवरेट बुक्स और पसंदीदा लेखक/लेखिका का नाम भी पता होगा. आप यह गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं.

- पूनम नागेंद्र शर्मा

Share this article