Close

दुबई से प्रियंका चोपड़ा ने शेयर कीं वेकेशन की फोटोज, याच पर सन बाथ से लेकर वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ लेते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Priyanka Chopra Drops Her Vacation Pictures From Dubai, Shares Pics From Sun-Bathing On A Yacht To Water Sports)

प्रियंका चोपड़ा ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर दुबई से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने वीकेंड की झलकियां दिखाई हैं. याच पर सन बाथ लेने से लेकर वॉटर स्पोर्ट्स करते हुए एक्ट्रेस अपने वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. एक्ट्रेस के दुबई वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद दुबई पहुंची थी. दुबई में एक्ट्रेस ने अपना बड़ा शानदार वीकेंड मनाया.

इतना ही नहीं प्रियंका ने देर रात अपने दुबई ट्रिप की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

संयुक्त अरब अमीरात  की कैपिटल सिटी में फन टाइम स्पेंड करते हुए प्रियंका ने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.

इन तस्वीरों में देसी गर्ल  येलो मोनोकिनी में याच पर लेती हुई सनबाथ का मज़ा लेने से लेकर फ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करने तक की तस्वीरें शेयर की हैं.

जबकि दूसरी फोटो में प्रियंका सनसेट हुए वाइन का मज़ा साथ में लेते हुए नज़र आ रही हैं. 

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किए हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस  पानी में वॉटर बाइक चलाते हुए नज़र आ रही हैं.

एक और फोटो में एनिमल प्रिंट का सूट पहने हुई देसी गर्ल डिनर करती हुई दिख रही है. इन सभी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने  कैप्शन लिखा- वीकेंड वाइब्स.

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के दुबई वेकेशन ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनके चाहने वाले इन लेटेस्ट फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.

Share this article