मेघा ठाकुर (Megha Thakur) एक ऐसा नाम जो सोशल मीडिया (social media) की दुनिया में बेहद पॉप्युलर था. महज़ 21 साल (21 years) की थीं मेघा और अचानक उनका निधन (sudden death) हो गया. मेघा मूल रूप से मध्य प्रदेश इंदौर की रहनेवाली थीं लेकिन जब वो एक साल की थीं तो उनके पैरेंट्स कनाडा (Canada) शिफ़्ट हो गए थे. मेघा वहीं पलीं-बढ़ी थीं.
मेघा टिक टॉक स्टार थीं और अपने डान्स वीडियोज़ शेयर करती रहती थीं. उनको बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था. टिक टॉक पर उनके 930 हज़ार से अधिक फ़ॉलोअर्स थे. मेघा इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी पॉप्युलर थीं और उनकी मौत की ख़बर भी उनके पैरेंट्स ने इंस्टाग्राम के ज़रिए ही दी.
उन्होंने मेघा के इंस्टा पेज पर ये न्यूज़ शेयर की और लिखा- भारी मन से हम यह बता रहे हैं कि हमारे जीवन की रोशनी, हमारी दयालू, केयरिंग और खूबसूरत बेटी, मेघा ठाकुर, 24 नवंबर, 2022 को तड़के अचानक और अप्रत्याशित रूप से गुज़र गईं.
मेघा एक आत्मविश्वासी और स्वतंत्र लड़की थी. उसकी बहुत प्यारी यादें याद आएंगी. वह अपने प्रशंसकों से प्यार करती थी और चाहती होगी कि आप उसके निधन के बारे में जानें. इस समय, हम मेघा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं. आपके विचार और प्रार्थनाएं उसकी आगे की यात्रा में उसके साथ रहेंगी… मेघा के लविंग पैरेंट्स.
मेघा कनाडा के ब्रैम्पटन में रहती थीं और साल 2019 में मेफील्ड सेकेंडरी स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था. कॉलेज ज्वाइन करने के फ़ौरन बाद मेघा ने अपना टिकटॉक डेब्यू किया था.
मेघा की मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि चार माह पहले उनको हार्ट अटैक आया था. जुलाई के महीने में मेघा ने खुद एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि मुझे बहुत बुरी ऐंज़ाइयटी है जो स्ट्रेस में बदल गई है और यही स्ट्रेस हार्ट अटैक में तब्दील हो गया. तो अब मैं इससे जूझ रही हूं.
मेघा के फैंस उनकी इस अचानक मौत से स्तब्ध हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे. वो मेघा को भारी मन से शृधांजलि दे रहे हैं.