इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपनी मेहनत और हुनर के दम पर सक्सेस पाने वाले आयुष्मान आज के समय में किसी पहचान के मोतहाज नहीं हैं. उन्होंने हर तरह के किरदार को शानदार तरीके से निभाकर अपने आप को साबित किया है. वो लगातार अच्छा काम किए जा रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब गिने चुने लोग ही उन्हें पहचानते थे. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने बताया है कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान को देखा था तो उनकी हालत कैसी हो गई थी.
आयुष्मान खुराना ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान को देखा था तो वो उन्हें देखते रह गए थे. एक्टर ने कहा कि, "उन दिनों मैं एक रेडियो जॉकी थी. मैं कुछ रेडियो बाइट की शूटिंग के लिए गया हुआ था. लेकिन मैं बाइट नहीं ले सका क्योंकि उस वक्त किंग खान हीरानंदानी, बॉम्बे में एक कार के विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त थे. वहां के लोगों ने मुझे चाय दी थी और कहा था कि माफ करना, वो अभी बहुत व्यस्त हैं. तो मैं बस वहीं बैठा रहा और पूरे दिन उन्हें देखता रहा."
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने इस बात का खुलासा किया है. अब ऐसे में ये चर्चा भी काफी गर्म है कि शाहरुख खान के फैंस को आयुष्मान का ये बयान काफी ज्यादा पसंद आया है.
इस बात में कोई दो राय नहीं कि आयुष्मान खुराना शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब वो शाहरुख खान के घर मन्नत के सामने से गुजर रहे थे, तो उन्होंने मन्नत के सामने देखकर अपने लिए कुछ मन्नत मांगी थी. इस बात का खुलासा भी खुद आयुष्मान खुराना ने ही किया था.
'एन एक्शन हीरो' को काफी पसंद कर रहे हैं लोग - बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ जयदीप अहलावत निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी शानदार एक्टिंग की भी हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म को लेकर जिस तरह के रिव्यू आ रहे हैं उससे ये तो कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है.
जहां तक आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात है तो वो इन दिनों अपनी अपमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर बिजी चल रहे हैं.