बॉस लेडी रूबीना दिलैक (Rubina dilaik) क्या बननेवाली हैं मम्मी (pregnancy)? फ़िलहाल अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही रूबीना और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) दे सकते हैं गुड न्यूज़ (good news), क्योंकि दोनों को हाल ही में बांद्रा के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल (maternity clinic) के बाहर स्पॉट किया गया.
रूबीना और अभिनव को इस तरह प्रेगनेंसी क्लिनिक के बाहर देखने के बाद फैंस और मीडिया ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि रूबीना कहीं प्रेगनेंट तो नहीं?
इस मौके पर रूबीना ने पर्पल कलर का क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने ग्लेयर्स लगा रखा था और वो नो मेकअप लुक में थीं. फैंस उनको देख कर कमेंट करने लगे कि ये तो बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती है. कोई उनको क्यूट तो कोई परफेक्ट कपल कह रहा था.
अभिनव ने भी रिप्ड जींस और ख़ाकी शर्ट पहनी हुई थी. स्पोर्ट्स शूज़, कैप और ग्लेयर्स से उन्होंने अपना स्मार्ट लुक कम्प्लीट किया था.
रूबीना ने पैपराज़ी को पोज़ दिए. अकेले भी और फिर अभिनव के साथ भी. एक्ट्रेस ने मीडिया को हाथ जोड़कर ग्रीट भी किया.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/ClgSQGwjd0N/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
बात रूबीना और अभिनव की करें तो दोनों बिग बॉस में एकसाथ एंटर हुए थे. रूबीना ने वो सीज़न जीता था और अभिनव को भी उनके शालीन व्यवहार के लिए काफ़ी पसंद किया गया था. इसी शो में रूबीना ने ये भी खुलासा किया था कि अभिनव और वो तलाक़ लेने वाले थे लेकिन इस शो के ज़रिए उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौक़ा देने की सोची और वाक़ई ये काम कर गया. फ़िलहाल वो हैप्पी कपल हैं.
हालांकि कई लोगों को ये भी कहा कि महज़ कॉन्ट्रोवर्सी के लिए रूबीना ने तलाक़ की बात कही थी. पिछले दिनों अभिनव भी सर्टिफ़ायड माउंटेनीयर का ख़िताब हासिल कर चुके हैं और बात इस कपल की करें तो अभी तक उन्होंने बेबी प्लान को लेकर ज़्यादा उत्साह नहीं दिखाया था पर अब शायद कोई अच्छी ख़बर आ जाए.
Photo l/video Courtesy: viralbhayani