बॉलीवुड इंडस्ट्री में चमकते सितारे कहें या सक्सेसफुल स्टार्स उनकी कामयाबी तो हर किसी को दिखाई देती है, लेकिन उन्होंने इस सक्सेस को पाने के लिए जो स्ट्रगल किया है उससे कम लोग ही वाकिफ होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में सक्सेसफुल ऐसे कई सिलेब्स हैं, जिन्होंने अपने लुक्स की वजह से शुरुआत में रिजेक्शन झेला है. लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उन्होंसे ये साबित कर दिया कि अगर इंसान में टैलेंट हो तो लुक्स कोई मायने नहीं रखते. आइए जानते हैं उन मशहूर सितारों के बारे में.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी - ये बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं, जिसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. फिर चाहे वो कोई संजीदा किरदार हो या फिर कॉमेडी, हर तरह के रोल में जान डाल देते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी. लेकिन क्या आपको पता है कि आज के समय में वो जिस सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं उसे पाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है? शुरुआत में उनके लुक की वजह से उन्हें हीरो मटेरियल नहीं माना जाता था. कई ऐसी अभिनेत्रियां भी थीं जो उनके साथ कम करने से इनकार देती थीं.
अनुष्का शर्मा - आज के समय में बॉलीवुड की सबके सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार अनुष्का शर्मा को भी शुरुआत में रिजेक्शन के दौर से गुजरना पड़ा था. इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और प्रेड्यूसर ने अनुष्का को अपने फिल्म में लेने के लिए इनकार कर दिया था. कई फिल्ममेकर्स तो अनुष्का की लंबाई के कारण उन्हें फिल्मों में लेने से कतराते थे. यहां तक कि एक्ट्रेस के दुबले होने की वजह से कई बार उनका मजाक भी बनाया गया. लेकिन जैसे ही अनुष्का की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' रिलीज हुई ऑडियंस उनके फैन हो गए और फिल्ममेकर्स भी अनुष्का की तारीफ करने लग गए.
प्रियंका चोपड़ा - मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने जब एक्टिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा तो शुरुआत में उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. कभी उनके आवाज की वजह से तो कभी उनके बॉडी प्रपोर्शन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलने पड़े. कुछ लोगों ने तो उनकी नाक पर भी कमेंट किए. लेकिन अपने एक्टिंग हुनर के दम पर प्रियंका ने सबकी बोलती बंद कर दी.
कटरीना कैफ - आज के समय में कटरीना कैफ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कई फिल्ममेकर उन्हें विदेशी कहकर रिजेक्ट कर दिया करते थे. लेकिन वक्त के साथ कटरीना ने खुद को साबित करके लोगों को गलत साबित कर दिया.