कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) को हाल ही में एयरपोर्ट (airport) पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने पैपराज़ी (paparazzi) को भी मुस्कुराकर पोज़ दिए. कैट का अन्दाज़ और उनका स्टाइल बेहद सिम्पल (Simple style) था. फ़ोन भूत एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का सलवार-सूट (pink salwar kameez) पहना हुआ था. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था और वो नो मेकअप लुक (no makeup look) में थीं. बालों को भी उन्होंने सिम्पल पोनी में बांधा थाकैट का ये लुक काफ़ी सादगीभरा था और फैंस उनके इस अन्दाज़ पर फ़िदा हो गए.
कैट काफ़ी प्यारी लग रही थीं और उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराज़ी को पोज़ भी दिए. न सिर्फ़ कैट का लुक सिम्पल था बल्कि उनका व्यवहार भी लगाई शालीन था जो लोगों को पसंद आया. फैंस कमेंट करने लगे… किसी ने कहा इसको कहते हैं क्लास और एलीगेंस. किसी ने लिखा- कैट ने इस बात को साबित कर दिया है कि सिम्प्लिसिटी में ही सफ़िस्टिकेशन होता है. अन्य यूज़र ने कमेंट किया- सिम्पल, एलीगेंट, क्लासी और ब्यूटीफुल… इसीलिए ये सुपरस्टार हैं.
कुछ यूज़र्स कह रहे हैं- तेनु काला चश्मा जंचदा है… एक यूज़र ने लिखा है वेल्कम टु जोधपुर, जिससे ये पता चलता है कि कैट जोधपुर में हैं. एक्ट्रेस अकेले ही नज़र आई. वर्क फ़्रंट की बात करें तो कैट हाल ही में फ़ोन भूत में दिखीं थीं, उनके ऑपोज़िट सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर थे. कैट की टाइगर 3 भी जल्द रिलीज़ होगी जिसमें वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
आप भी देखें कैट के एयरपोर्ट लुक की पिक्चर्स…