Close

Fresh! वरुण धवन हैं आलिया के हमसफर… (Badrinath ki Dulhania: Hamsafar song out)

Badrinath ki Dulhaniaबद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना हमसफर... रिलीज़ हो गया है. इस रोमांटिक गाने में वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. दोनों ने ही इस गाने को सोशल मीडिया पर बड़े ही अलग अंदा़ज़ में शेयर भी किया है. फिल्म के दो डांस नंबर्स पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं, जिसे फैन्स ने काफ़ी पसंद भी किया है. बात करें अगर इस नए रोमांटिक गाने की, तो इसे गाया है अखिल सचदेवा और मनशील गुजराल ने. आप भी देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=jIqRbFQl-ds  

Share this article