बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस तारा सुतारिया इंडस्ट्री की उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2019 से बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तारा सुतारिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ उनके भीतर एक खास टैलेंट भी छुपा हुआ है, जिसकी झलक वो फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं.
मुंबई के पारसी फैमिली में जन्मीं तारा सुतारिया के बारे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने साल 2010 में डिज्नी चैनल के 'बिग बड़ा बूम' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने कॉमेडी शो 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और साल 2013 में 'ओए जेसिका' में एक्टिंग किया था. यह भी पढ़ें: स्वयंवर करके अपना घर बसाना चाहती हैं अनन्या पांडे, दूल्हों की लिस्ट में शामिल हैं इन एक्टर्स के नाम (Ananya Pandey wants to Do Swayamvar, Names of These Actors are Included in the List of Grooms)
इन दोनों शोज़ में तारा सुतारिया की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. टीवी पर अपने एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद उन्होंने साल 2019 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद से अब तक उन्हें कई फिल्मों देखा जा चुका है.
तारा सुतारिया एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सात साल की उम्र से ही गाना गा रही है. उन्हें संगीत का भी इतना अच्छा ज्ञान है कि उन्होंने बतौर सिंगर रितिक रोशन की फिल्म 'गुज़ारिश', आमिर की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' और 'डेविड' में अपनी सुरीली आवाज़ में गाने गाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने देश सहित विदेशों में कई म्यूज़िक रिकॉर्डिंग की है. एक्ट्रेस मुंबई के अलावा लंदन और टोक्यो में भी अपना सिंगिंग परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
इसके अलावा तारा सुतारिया एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने बेले, मॉडर्न डांस, शास्त्रीय डांस और लैटिन अमेरिकी डांस की ट्रेनिंग ली है. आपको बता दें कि तारा सुतारिया रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से ट्रेनिंग ले चुकी हैं. यह भी पढ़ें: सनी लियोनी को इंटीमेट सीन नहीं बल्कि इस चीज़ से है सबसे बड़ी दिक्कत, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Sunny Leone’s Biggest Problem is Not Intimate Scenes But This Thing, You Will be Surprised to Know)
बहरहाल, तारा के एक्टिंग करियर की बात करें तो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तारा सुतारिया को 'मरजावां', 'तड़प', 'एक विलेन रिटर्न' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो तारा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'अपूर्वा' में नज़र आएंगी.