Close

चिल्ड्रेंस डे पर प्रीति ज़िंटा ने अपने जुड़वां बच्‍चों जिया और जय संग शेयर की हैप्पी पिक्चर, साथ ही दिया बेहद स्ट्रॉन्ग मैसेज… (‘They May Not Always Smell Pure And Sweet. A Dirty Diaper Or A Dampened Sheet, But…’ Writes Preity Zinta As She Shares A Happy Picture With Twins Gia And Jai On Children’s Day)

चिल्ड्रेंस डे (children’s day) यानी 14 नवंबर को काफ़ी सेलेब्स (celebs) या तो अपने बचपन की तस्वीरें (childhood pictures) शेयर (share) कर रहे हैं या फिर अपने बच्चों की. प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने जुड़वां (twins) बच्चों जिया (Gia) और जय (Jai) की प्यारी तस्वीर (cute picture) शेयर की है. इस पिक्चर में एक्ट्रेस ने दोनों बच्चों को गले से लगा रखा है और वो खुद काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं.

प्रीति ने पैरेंटिंग और पैरेंटहुड पर भी एक स्ट्रॉन्ग मैसेज कैप्शन में लिखा है- वो हमेशा प्योर और स्वीट स्मेल नहीं कर सकते. एक गंदा डायपर या एक गीली चादर की गंध भी आ सकती है, लेकिन प्यार से उनको गले लगाना और उनकी एक खूबसूरत मुस्कान के साथ, पैरेंटहुड और बच्चे होने की खुशियां सार्थक हो जाती हैं. हैप्पी चिल्ड्रेंस डे आप सभी को. उम्मीद है कि आप सभी अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ज़िंदा रखेंगे.

हैश टैग में भी प्रीति ने हैप्पी चिल्ड्रेंस डे और जय व जीया लिखा है. हाल ही में 11 नवंबर को प्रीति ने अपने बच्चों का पहला जन्मदिन मनाया था और उस मौक़े पर भी इमोशनल नोट लिखा था. उस वक्त एक्ट्रेस ने दोनों बच्चों की अलग-अलग पिक्चर्स अलग-अलग पोस्ट के साथ शेयर की थी.

फैंस ने इन पोस्ट पर और इस पर भी जमकर प्यार लुटाया है और वो कमेंट कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं यही असली ख़ुशी है, वहीं इस पिक्चर को भी वो क्यूट बता रहे हैं. प्रीति ने साल 2016 में बिज़नेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी. जीन एक्ट्रेस से उम्र में दस बरस छोटे हैं. पिछले साल नवंबर में प्रीति जिंटा सेरोगेसी से मां बनीं और अब वो पैरेंटहुड एंजॉय कर रही हैं.

Share this article