टेलीविजन के चर्चित कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. देबीना ने 11 नवंबर को दूसरी बेटी को जन्म दिया. ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए गुरमीत ने बताया था कि उनकी बेबी गर्ल ड्यू डेट के पहले ही आ गई है और साथ ही उन्होंने सबसे प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की थी.
फैंस फिर भी उनकी बेटी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन चूँकि देबिना- गुरमीत की बेटी प्री मेच्योर हुई है, इसलिए फिलहाल उसे हॉस्पिटल में इनक्यूबेटर में रखा है. अब हॉस्पिटल से ही देबीना ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है, साथ ही बेटी को मैजिकल बेबी बताया है और दुआओं व प्यार के लिए फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
देबिना ने हॉस्पिटल से एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उनकी न्यूबोर्न बेबी को हॉस्पिटल के कमरे में इनक्यूबेटर में दिखाई दे रही है. चूँकि उनकी नन्हीं परी का जन्म समय से काफी पहले ही हो गया है, तो बेबी काफी कमज़ोर लग रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा है, 'हमारी मैजिकल बेबी को दुनिया में आने की जल्दी थी. संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद… आपके का आशीर्वाद ज़रूरी है, वह ठीक हो रही है… डॉक्टर उसके लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, शब्दों में उनका धन्यवाद नहीं दिया जा सकता. डैडी गुरमीत और मम्मी इस चमत्कारी बेबी को घर ले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डैडी गुरमीत मेडिकल फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं. इसके बाद वे इनक्यूबेटर में लेटी अपनी बेबी गर्ल को प्यार से निहारते नज़र आ रहे हैं. देबिना की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और बेबी के जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
बता दें कि साल 2022 टीवी कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. इस साल जहां शादी के 11 साल बाद कपल प्यारी सी बेटी लियाना के पैरेंट्स बने वहीं लियाना के जन्म के 1 महीने बाद उन्हें अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का पता चला. और अब 11 नवंबर को कपल ने दूसरी बेटी को वेलवम किया है. इस डबल खुशी से कपल बेहद एक्साइटेड है और बेबी के घर लौटने का इंतज़ार कर रहा है, ताकि इस खुशी को सेलिब्रेट कर सके.