Close

सोनम कपूर के बेटे वायु कपूर आहूजा का नर्सरी रूम है बेहद क्यूट, वॉल पेंटिंग से लेकर इंटीरियर तक- सभी हैं नेचर थीम पर बेस्ड, एक्ट्रेस ने शेयर कीं खूबसूरत फोटोज (Sonam Kapoor Son Vayu Kapoor Ahuja Nursery Room Photos, Shared By Actress, See Photos)

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु आहूजा के मुंबई स्थित नर्सरी रूम की खुश झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बेटे के नर्सरी रूम को सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने नेचर थीम से डेकोरेट किया है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर संडे ट्रीट शेयर की है. जी हां. सोनम कपूर ने अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के नर्सरी रूम की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं.

ये फोटोज सोनम कपूर और आनंद आहूजा के मुंबई स्थित घर की हैं, जहां  पर कपल ने बेटे वायु के नर्सरी रूम को डेकोरेट किया है.

एक्ट्रेस ने बेटे के रूम की थीम वाइट एंड ग्रे रखी है. रूम में नेचर से जुड़े स्केच बनाए हैं. पूरे वॉल पर जंगल थीम पर एक पेंटिंग बनाई है. 

ब्राउन शेड के फर्नीचर्स  रूम को यूनिक टच दे रहे हैं.

नर्सरी रूम को एलिगेंट लुक देते हुए वहां पर एक बेहद खूबसूरत पालना भी रखा है. रूम में थोड़े से टॉयज रखे गए हैं.

इन प्यार तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन लिखा- उन्हें पहले ही रीलाइज़ हो गया था कि बेबी बॉय ही होगा. इसलिए बेटे के बर्थ से पहले ही बेबी के लिए रूम तैयार कर लिया था.

सोनम और आनंद आहूजा के घर इसी साल 20 अगस्त को बेबी बॉय का जन्म हुआ है.

एक महीने बाद कपल ने न्यू बॉर्न के साथ फर्स्ट फोटो शेयर की, साथ ही बच्चे के नाम की घोषणा की.

Share this article