Close

बॉलीवुड पर बोलीं राधिका आप्टे- जवान एक्ट्रेसेस की ही रहती है डिमांड, यंग एक्ट्रेसेस के सामने कई बार झेला रिजेक्शन, फिर भी कभी नहीं कराई कॉस्मेटिक सर्जरी… (Radhika Apte Opens Up On Ageism In Bollywood, Says- Never Did Surgeries To Look Younger)

बोल्ड और बिंदास गर्ल राधिका आप्टे (Radhika Apte) मोनिका, ओ माई डार्लिंग में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी के साथ नज़र आई. राधिका ने हमेशा ही मसाला कमर्शियल फ़िल्मों से हटकर अलग कंटेंट रिच फ़िल्मों में काम किया है और उनके टैलेंट पर किसी को भी कोई शक नहीं , लेकिन बावजूद इसके उनको कई फ़िल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ा.

राधिका ने टाइम्स ग़्रुप को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड का सच बताया. उन्होंने कहा कि यहां उम्र मायने रखती है और यंग एक्ट्रेसेस की ही डिमांड रहती है. उनको कई बार अपने लुक्स और उम्र के चलते रिजेक्शन झेलना पड़ा और उनकी जगह वो रोल यंग एक्ट्रेसेस को मिले. राधिका ने कहा कि उनको कई बार ये भी कहा गया कि आपके पास ये नहीं है, वो नहीं है… हमको फ़िल्म के लिए ये चाहिए… उनको यंग दिखने के लिए सर्जरी की भी सलाह दी गई और उनके कई दोस्तों ने ऐसा किया भी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने लुक्स या उम्र को कम दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा नहीं लिया.

राधिका का कहना है कि ये सिर्फ़ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रहा है और महिलाएं इसका सामना कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पहले के मुक़ाबले अब चीजें बेहतर ज़रूर हो रही हैं और हर उम्र के लोगों के लिए यहां जगह बन रही है. ब्रांड हर उम्र और साइज के मर्दों और औरतों को प्रमोट कर रहे हैं, लेकिन ये भी सच है कि मैंने संघर्ष किया है उम्र और लुक्स को लेकर और मैंने ही नहीं अन्य कई लोग हैं जिन्होंने किया है, लेकिन कुछ लोग हार मान जाते हैं और सर्जरी करवाकर अपना चेहरा और शरीर बदलने में लग जाते हैं.

Share this article