टेलिविज़न इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत (passes away) हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो जिम में वर्कआउट (gym workout) कर रहे थे और तभी उनको अटैक आया और वो कोलैप्स हो गए. अस्पताल ले जाने के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका.
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस खबर की पुष्टि की है, उन्होंने सिद्धांत की मौत की न्यूज़ पोस्ट की है और लिखा है बहुत जल्दी चले गए.
सिद्धांत की पत्नी सुपर मॉडल हैं और उनके दो बच्चे हैं. सिद्धांत ने पहले इरा से शादी की थी जिससे उनको एक बेटी है लेकिन इरा से साल 2015 में तलाक़ के बाद उन्होंने 2017 में अलिशिया से शादी की, जिससे उनको एक बेटा है.
सिद्धांत ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल ही की थी और उसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कुसुम शो से डेब्यू किया. सिद्धांत जो पहले आनंद सूर्यवंशी के नाम से जाने जाते थे, वो कसौटी ज़िंदगी की, ज़िद्दी दिल माने ना, ममता, सात फेरे, कृष्ण अर्जुन और क्या दिल में है, क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी, वारिस जैसे पॉप्युलर शोज़ में काम कर चुके हैं.